सार्वजनिक कुएं को धोखाधड़ी से बेचने पर आक्रोशित ग्रामीणों ने दिया ज्ञापन

केकड़ी 20 अप्रैल (पवन राठी)
ग्राम बाजटामें उच्च माध्यमिक विद्यालय के बाहर स्थित सार्वजनिक कुए को धोखा धड़ी से बेचने से आक्रोशित ग्रामीणों ने सरपंच गीता देवी बारेठ के नेतृत्व में सावर थाना अधिकारी को ज्ञापन देकर उचित कानूनी कार्यवाही करने की मांग की है। ग्रामीणों ने बताया कि उक्त कुआं पंचायत समिति की जमीन पर स्थित है जिसे धोखाधड़ी पूर्वक माणक चंद जैन पुत्र मोहन लाल जैन तेजमल पुत्र किशनलाल जैन महावीर पुत्र रूपचंद जैन एवं अनिल जैन ने धोखाधड़ी पूर्वक निजी कुआं बताकर बनवारी पुत्र दयाल कुमावत को बेचैन कर दिया है।
ग्रामीणों ने तत्तकाल कानूनी कार्यवाही की मांग की है।

error: Content is protected !!