‘चुप्पी तोड़ो खुल कर बोलो ‘

महावीर इंटरनेशनल पद्मावती केंद्र द्वारा आज दिनांक 20/4/2023 को अजमेर के गांव हाथीखेड़ा में नरेगा में काम करने वाली महिलाओं ग्रामीणों को ‘चुप्पी तोड़ो खुल कर बोलो ‘ कार्यक्रम के तहत सेनेटरी नेपकिन का वितरण किया गया , तथा उन्हें इसके बारे मे जागरूक व शिक्षित किया ।
पद्मावती केंद्र की चेयरपर्सन मीना शर्मा ने बताया कि इससे ग्रामीण महिलाओं द्वारा इस कार्य की अति प्रशंसा की गई और अपनी समस्याओं के बारे में खुल कर बताया गया ॓ चुप्पी तोड़ो खुल कर बोलो ॔ कार्य को सराहनीय बताया , महिलाओं से घरेलू उद्योग के बारे में भी चर्चा की गई और आश्वस्त किया गया कि शीघ्र ही उनको घर पर ही एक उद्योग शुरू करवाया जाएगा ताकि वे अपनी आजीविका कमा सके ।
इस कार्यक्रम में पद्मावती की चेयरपर्सन मीना शर्मा ने सभी से उनकी समस्याओं पर खुलकर चर्चा की और उन्हें हर तरह की मदद के लिए आश्वस्त किया
इस कार्य में और सभी पदाधिकारी निकिता पंचोली,मोना जैन, निक्की जैन ,लता जी , पूर्णिमा जी , गरिमा जी , गुंजन जी आदि मौजूद रहे ।
महावीर इंटरनॅशनल अजयमेरु के संरक्षक अशोक छाजेड़ व कमल गंगवाल ने बताया कि महावीर इंटरनॅशनल अजयमेरु व पद्मावती केंद्र द्वारा रविवार 23 अप्रैल को भीषण गर्मीयों मैं पक्षियों के पानी हेतु परिंडे वितरण कार्यक्रम किया जाएगा । इस हेतु सभी सदस्यों को आमंत्रित किया गया है ।सचिव विजय पांड्या ने बताया कि संस्था हमेशा सामाजिक सरोकार के तहत उपरोक्त कार्य करती है

मीना शर्मा
महावीर इंटरनेशनल पद्मावती अजयमेरु केंद्र

error: Content is protected !!