वुद्धा आश्रम के आवासी के निधन पर ट्रस्टीयों ने दी मुखाग्नि

अजमेर 20 अप्रेल। अजमेर प्रगति नगर कोटडा स्थित ताराचंद हुँदलदास खानचंदानी सेवा ट्रस्ट के श्री अमरापुर सेवा घर के आवासी रघुनाथ छीपा का निधन हो गया जिसका अंतिम संस्कार पुष्कर रोड़ स्थित मुक्तिधाम में किया गया।
सचिव शंकर बदलानी ने बताया कि आवासी छीपा कुछ दिनों से बीमार चल रहे थे जिनका उपचार जेएलएन अस्पताल में कराया जा रहा था, आवासी छीपा जयपुर के रहने वाला थे पिछले काफी समय से आश्रम में रह रहा था, उसके कोई भी रिश्तेदार या परिवार का कोई सदस्य नहीं था।
संस्था महासचिव हरी चंदानी ने ने बताया कि रघुनाथ छीपा का आज देहान्त हो गया था जिनकी शवयात्रा सेवाघर से मुक्तिधाम पहुंची वहां सेवा घर से जुडे सभी ट्रस्टीयों और आवासियों ने अंतिम संस्कार किया। शव यात्रा में कंवल प्रकाश किशनानी के साथ मोती तेजवानी, सुनील खानचंदानी, जी.डी. वरदानी, जसवंत गनवानी, ओम प्रकाश हीरानंदानी, रमेश टिलवानी, गिरधर तेजवानी, हरीराम कोडवानी, रमेश मेघनी, डाॅ. भरत छबलानी, प्रेम केवलरमानी व आवासी दिनेश, पुरूषोतम व अन्य अवासी व सदस्य मौजूद थे।

शंकर बदलानी
सचिव
9251003143

error: Content is protected !!