वकीलों के सामुदायिक भवन ,गेस्ट हाउस की जमीन अलॉटमेंट, आवंटन करने बाबत

माननीय जिलाधीश,कलेक्टर
एवं A.D.A चेयरमैन साहब

विषय :- वकीलों के सामुदायिक भवन ,गेस्ट हाउस की जमीन अलॉटमेंट, आवंटन करने बाबत

महोदय
यह की 2013 में जोधपुर जयपुर और अजमेर में सामुदायिक भवन एवं गेस्ट हाउस की घोषणा तत्कालीन मुख्यमंत्री अशोक गहलोत जी ने की थी जिस की तर्ज पर जयपुर एवं जोधपुर में वकीलों के लिए गेस्ट हाउस जमीन अलॉट भी हो चुकी है और गेस्ट हाउस भी बन चुका है अभी कुछ दिन पहले यशस्वी मुख्यमंत्री अशोक गहलोत जी अजमेर पधारे थे उनकी व्यवस्थाओं के चलते अशोक चांदना जी खेल मंत्री से मुलाकात हुई थी और उन्हें स्थिति से अवगत कराया था की 2013 अजमेर में गेस्ट हाउस वकीलों के लिए जिसमें जयपुर जोधपुर बीकानेर अन्य किसी भी शहर राजस्थान से वकील आए तो रेवेन्यू बोर्ड को राजस्थान उच्च न्यायालय के बराबर माना जाता है उस तर्ज पर 2013 में यशस्वी मुख्यमंत्री अशोक गहलोत साहब नए गेस्ट हाउस सामुदायिक भवन पास किया था जिस पर आज दिनांक तक जमीन का आवंटन भी नहीं किया गया है मैं अनुज टंडन जिला अध्यक्ष अजमेर जिला विधि प्रकोष्ठ आपसे निवेदन करता हूं कि आप ही जिलाधीश हैं कलेक्टर हैं एवं सौभाग्य से A.D.A के चेयरमैन भी आप ही हैं ।
आपसे निवेदन है कि अजमेर में वकीलों के सामुदायिक भवन वह गेस्ट हाउस की जमीन आवंटन करने की कृपा करें जिससे राजस्थान के वकीलों को अजमेर रेवेन्यू बोर्ड टैक्स बोर्ड में वकालत करने में सहायता हो माननीय युवा हृदय सम्राट अशोक चांदना जी ने मुझे और विद्वान वकीलों को अजमेर में आश्वस्त किया कि जल्द ही अजमेर में जमीन आवंटन करवाई जाएगी जो कि बस स्टैंड के आसपास ही होगी जिससे वकीलों को जो राजस्थान से अजमेर आये दिक्कतों का सामना ना करना पड़े
अतः श्रीमान से निवेदन है की जल्द से जल्द जमीन का आवंटन कर वकीलों के सामुदायिक भवन एवं गेस्ट हाउस की ज़मीन जल्द से जल्द आवंटित करें अवगत कराएं हृदय से आभार

आपका अपना
अनुज टंडन
जिला अध्यक्ष अजमेर
जिला विधि प्रकोष्ठ अजमेर

error: Content is protected !!