जिला कलक्टर ने की तैयारियों की समीक्षा

अजमेर, 03 मई। मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत की अजमेर यात्रा के सम्बन्ध मेें तैयारियों के लिए जिला कलक्टर श्री अंश दीप ने बुधवार को समीक्षा बैठक ली।
जिला कलक्टर श्री अंश दीप ने बताया कि मुख्यमंत्री शुक्रवार 5 मई को अजमेर आएंगे। वे यहां महंगाई राहत कैम्प का अवलोकन करेंगे। इसके लिए जिला स्तरीय अधिकारियों को समस्त दायित्व सौपे गए हैं। महंगाई राहत कैम्पों में अधिकारी स्वयं उपस्थित रहेंगे। अधिकारी अपने दायित्वों को निर्धारित समयावधि में पूर्ण करेंगे। साथ ही जिले की विभिन्न योजनाओं की प्रगति से भी अपडेट रहेंगे।
इस अवसर पर अजमेर विकास प्राधिकरण के आयुक्त श्री अक्षय गोदारा, नगर निगम के आयुक्त श्री सुशील कुमार, अतिरिक्त जिला कलक्टर श्री राजेन्द्र सिंह, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री नन्द किशोर सहित समस्त विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।

error: Content is protected !!