रेल उद्यान, राजा साईकिल चौराहे के पास प्रातः 6 से 7.30 तक होगा आयोजन
अजमेर। अजमेर दक्षिण विधायक अनीता भदेल के सहयोग से आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत योग चेतना जागरण के उद्देश्य से उद्यान सेवानिवृत्त कर्मचारी समिति के संयुक्त तत्वावधान में विवेकानंद केंद्र कन्याकुमारी शाखा, विवेकानन्द विस्तार के सहयोग से 8 मई 2023 से 14 मई 2023 तक सुबह 6.00 से 7.30 बजे तक रेल उद्यान, राजा साईकिल चौराहे के पास अजमेर में सात दिवसीय योग सत्र का आयोजन किया जा रहा है। विवेकानन्द केन्द्र के विभाग संपर्क प्रमुख रविन्द्र जैन ने बताया कि इस योग सत्र के पंजीकरण श्रीनगर रोड स्थित हेयर आर्ट पर किए जा रहे हैं। नगर प्रमुख भारत भार्गव ने बताया कि इस योग सत्र में आधुनिक जीवन शैली के कारण उत्पन्न समस्याओं, अनावश्क चिन्ता, तनाव एवं अनिद्रा को दूर करते हुए शरीर को स्वस्थ और मन को प्रसन्न रखने के लिए योग की विभिन्न विधियों को प्रामाणिक रूप से सिखाया जाएगा। अंतर्राष्ट्रीय मानकों पर आधारित योग गुणवत्ता परिषद्, आयुष मंत्रालय, भारत सरकार तथा विश्वविद्यालय अनुदान आयोग द्वारा प्रमाणित योग शिक्षकों तथा अनुभवी विशेषज्ञों के मार्गदर्शन में आसन, प्राणायाम, आवर्तन ध्यान एवं बौद्धिक सत्रों के माध्यम से शारीरिक दक्षता, व्यक्तित्व विकास एवं तनाव प्रबंधन की तकनीक सिखाई जाएंगी। विवेकानंद केंद्र के विवेकानन्द विस्तार संचालक जौहरी लाल लवास ने बताया कि उक्त आयोजन अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के काउंटडाउन के तहत किया जा रहा है