गौ माताओं के लिए एक टेंपो हरी सब्जियां लौकी टमाटर बैंगन इत्यादि की व्यवस्था की

पुष्कर आदि गौशाला जनाना रोड अजमेर में भारतीय जैन मिलन ईकाई अजमेर द्वारा गौ माताओं के लिए एक टेंपो हरी सब्जियां लौकी टमाटर बैंगन इत्यादि की व्यवस्था की गई

आज दिनांक 08 मई 2023 – भारतीय जैन मिलन द्वारा प्रातः 9ः30 पर पुष्कर आदि गौशाला जनाना रोड अजमेर में राजेंद्र जी पाटनी के सौजन्य से गौ माताओं के लिए एक टेंपो हरी सब्जियां, लौकी टमाटर बैंगन इत्यादि की व्यवस्था की गई और जैन मिलन के सदस्यों ने बड़े उत्साह से गायों को सब्जियां खिलाई व छोटे-छोटे बछडी को दूध पिलाया ।
भारतीय जैन मिलन शाखा अजमेर इकाई के वीर विजय पोखरणा ने बताया कियहां यह ज्ञात हो कि इस गौशाला में बिना चार पांव के गाय और अंधी गाय भी हैं जिनकी भी सेवा की जा रही है। आमजन को गौ सेवा के लिए इस गौशाला का चयन करना चाहिये क्योंकि यह शहर के बाहर स्थित है और यहां चारे की काफी जरूरत रहती है। भारतीय जैन मिलन के सदस्यों द्वारा यह चर्चा की गई यहां बरसात के मौसम में पेड़ लगाकर गायों की सुरक्षा व्यवस्था व सहजन का पेड़ लगाया जाये ताकि गायों को तुरंत छाया मिल सके।
इस मौके पर प्रकाश जैन पाटनी क्षेत्रीय अध्यक्ष, वीर मदनलाल बाफना क्षेत्रीय पदाधिकारी, वीर संपत सिंह कुमट अध्यक्ष, वीर प्रेमचंद जैन सचिव, वीर कमल सिंह बाफना, वीर मुकेश पांडेय, वीरेंद्र काला, वीर राजेंद्र पाटनी, वीर पारसमल हिंगड, सज्जन राज जैन एवं अन्य सदस्यो ने गौ माता को चारा खिला कर और सब्जियां खिला कर अपनी सक्रिय सेवाएं दी।

प्रवक्ता
विजय पोखरणा
भारतीय जैन मिलन शाखा अजमेर
मो. 95303 99703

error: Content is protected !!