केकडी 10 मई(पवन राठी)
पेंशनर समाज के संस्थापक अध्यक्ष स्वर्गीय सूरज किरण राठी की द्वितीय पुण्यतिथि के अवसर पर पेंशनर समाज के सदस्यों व परिजनों द्वारा राजकीय जिला चिकित्सालय में भर्ती रोगियों को फल वितरित कर उनकी शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की गई। इस मौके पर राजकीय जिला चिकित्सालय के प्रभारी अधिकारी डॉ जीआर पुरी,पेंशनर समाज के घीसा लाल माली, कैलाश चंद शर्मा, राजेंद्र आचार्य रामकरण चौधरी, सत्यनारायण सिंह,सहित उनके परिजन पुत्र पवन कुमार राठी, शशी कुमार राठी, अनिल कुमार राठी, पुत्रवधू इना राठी पौत्र आलोक-विभा राठी,पीयूष राठी, पोत्री गरिमा परपौत्र युवी राठी सहित परिजन उपस्थित रहे।
