राठौड से की जैन समाज के शिष्टमंडल ने मुलाकात

अजमेर! राजस्थान पर्यटन विकास निगम के अध्यक्ष एवं राज्य मंत्री धर्मेंद्र सिंह राठौड़ से आज होटल खादिम में जैन समाज के शिष्टमंडल ने भेंटकर समस्याओं से अवगत कराया !
निगम अध्यक्ष राठौड ने जैन समाज के शिष्टमंडल की समस्याओं को सुना और जिला कलेक्टर से फोन पर बात कर शिष्टमंडल को जिला कलेक्टर से जिला कलेक्ट्री के सभागार में मिलवाया और समस्याओं का तत्परता से निदान करने का आग्रह किया!
जैन समाज के शिष्टमंडल ने जैन साधु संतो की समाधि के लिए सरकार द्वारा जमीन आवंटित करने, नसिया के आसपास अतिक्रमण हटाने, एलिवेटेड रोड से नसिया के आसपास के क्षेत्र में अनियमित यातायात को सुधारने आदि समस्यो से अवगत कराया!
इस अवसर पर जैन समाज के प्रमोद सोनी मनोज मोडासिया प्रदीप पाटनी सुशील बाकलीवाल मनोज गोधा दिनेश पाटनी अतुल ढिलवारी ज्ञानचंद पाटनी प्रकाश जैन प्रेमराज बड़जात्या पीसी जैन अर्पित ढिलवारी सहित कई गणमान्य उपस्थित थे!

error: Content is protected !!