आज दिनांक 11 मई 2023 – युवा कांग्रेस के नेता डॉ सुनील लारा ने सचिन पायलट की जन संघर्ष पैदल यात्रा की आमसभा में महात्मा गांधीजी का प्रतीक चरखा भंेट कर उनका हौसला अफजाई की तथा लारा ने उन्हें कहा कि जिस तरह से आप राजस्थान के युवाओं की आवाज को लेकर के लड़ाई लड़ रहे हो और भ्रष्टाचार के खिलाफ जो आपने मुहिम चलाई है उसमें अजमेर का युवा व प्रत्येक राजस्थान का समस्त युवा वर्ग सचिन पायलट के साथ है।
मुलाकात करने वालों में धर्मेंद्र शर्मा, ब्लॉक अध्यक्ष निर्मल बैरवाल, पवन ओढ, विक्रम राठौड़, घनश्याम वर्मा, रतन गोठवाल, लोकेश सोगरा आदि मौजूद थे।
डा. सुनील लारा