डॉ मुकेश कुमावत का किया अभिनंदन

केकड़ी 11 मई(पवन राठी)-वैष्णव बैरागी महासभा विकास समिति केकड़ी के अध्यक्ष गोपाल लाल वैष्णव रणजीतपुरा के नेतृत्व में गुरुवार को डॉ रघु शर्मा विधायक व पूर्व चिकित्सा मंत्री का आभार प्रकट किया कि केकडी मे जिला आयुर्वेद महाविद्यालय वजिला अस्पताल खुलवाने व कुशल आयुर्वेद डॉक्टरो की नियुक्ति करने पर
सचिव कैलाश चंद्र वैष्णव ने बताया कि जिला आयुर्वेद अस्पताल के डॉक्टर मुकेश कुमावत असिस्टेंट प्रोफेसर (एमडी ) पंचकर्म विशेषज्ञ जो गंभीर बीमारियों का इलाज आयुर्वेद से कर रहे हैं व रोगियो की भीड व दूर दूर से इलाज हेतु आते है डॉ कुमावतअस्पताल समय के बाद भी अपनी सेवाएं रोगियों को देते हैं रोगी का वमन क्रिया कराने के लिए सुबह प्रातः 5:00 बजे डॉक्टर मुकेश शर्मा व उनकी टीम जिसमें राजकुमार कंपाउंडर अन्य अपनी सेवाएं देते हैं इसके लिए वैष्णव समाज ने डॉ मुकेश कुमावत को माला साफा वमुंह मीठा कर अभिनंदन किया वह इस प्रकार रोगियों की सेवा करते रहें ईश्वर आपको सम्बलनप्रदान करें दीर्घायु स्वस्थ रखें इस दौरान समिति अध्यक्ष गोपाल लाल रणजीतपुरा सचिव कैलाश चंद्र वैष्णव संगठन मंत्री कृष्ण गोपाल वैष्णव बजरंग दास साकरिया राजेश वैष्णव खारिया कुआ मुकेश वैष्णव फागी गोविंद वैष्णव स्थल मोहल्ला परमेश्वर टीलावत केकड़ी गणेश वैष्णव केकड़ी संजय वैष्णव अध्यक्ष युवा महासभा केकड़ी अन्य व्यक्ति उपस्थित रहे

error: Content is protected !!