दिव्यांगो को समाज कि मुख्यधारा से जोडे़ -महामंत्री जैन

अजमेर, दिनांक 16 मई 2023, नारेली ज्ञानोदय तीर्थ जैन मन्दिर अजमेर मे मीनू स्कूल चाचियावास व उम्मीद डे केयर पुष्कर से आये दिव्यांग बच्चों का पुष्प व तिलक कर स्वागत किया गया। जैन दिगम्बर ज्ञानोदय तीर्थ नारेली में भ्रमण का शुभारम्भ अतुल जैन (जैन मन्दिर कमेटी महामंत्री ज्ञानोदय तीर्थ नारेली क्षैत्र ,अजमेर) निक्की जैन (समाज सेवी )रूमा जैन (समाज सेविका अजमेर ), श्री अमित जैन (समाज सेवी अजमेर) शौर्य जैन समाज सेवी कुमांश जैन (समाज सेवी) जिनेश जैन (समाज सेवी) धर्मेश जैन (समाज सेवी) आदि द्वारा किया।
महामंत्री श्री जैन ने जानकारी देते हुए कि दिव्यांग जन को समाज की मुख्य धारा से जोडने के लिए धार्मिक तीर्थ स्थल का भ्रमण करवाना जरूरी हैं जिससे समाज का अभिन्न अंग बनने में मदद मिलेगी तथा हमारे लिए गर्व का विषय है कि ये आत्म निर्भर बनेंगे। इन दिव्यांगजन की सेवा करना बहुत बडा पुण्य का कार्य है साथ ही भगवान महावीर का दर्शन किया। बच्चों ने मन्दिर मे बगीचे व झूले झूलकर आनंद लिया और नृत्य व बाल कविता प्रस्तुत किए। दिव्यांग बच्चों को जैन परिवार द्वारा फल व लस्सी शीतल पेयजल वितरण कर जैन तीर्थ में सेवा कार्य किया। दिव्यांग बच्चों ने अतिथियों को अपने हाथों से तैयार बुके भेंट किये। प्रधानाध्यापक ईश्वर शर्मा ने संस्थागत जानकारी देकर दिव्यांगजन व मानव सेवा कार्य से अवगत करवाया और सहायक निदेशक भंवर सिंह गौड़ द्वारा अतिथियों का आभार व्यक्त कर स्मृति चिन्ह भेंट किए। शैक्षणिक भ्रमण में 200 बच्चों व स्टॅाफ ने भाग लिया।

राकेश कुमार कौशिक
संस्था निदेशक

error: Content is protected !!