चोराखाड़ी, हरिनगर, कूड़ा कोटरा में मनरेगा कार्य बंद

गोयरा की एक दर्जन महिलाओं के नाम नही आये
फ़िरोज़ खान / बारां 16 मई।शाहाबाद क्षेत्र के चोराखाड़ी, हरिनगर,कुंडा कोटरा गांव में मनरेगा बंद होने से सहरिया जनजाति के श्रमिक बेरोजगार बैठे हुए है।मुन्नी बाई, विमला बाई, कांति बाई, राजो बाई, कुंगर बाई, मुल्लो बाई, सिया बाई ने बताया कि मनरेगा बंद होने से बेरोजगार बैठे हुए है।इसी तरह चोराखाड़ी गांव की हरमती बाई, गेंदा बाई, बतिया बाई, किस्मती बाई, सुबेदा बाई, लीला बाई, मल्लों बाई, जामोती बाई ने बताया कि मनरेगा बंद है।इस कारण हमारे पास रोजगार नही है।गोयरा गांव की ग्यारसी बाई, मिथलेश बाई, जानकी बाई, पाना बाई, सरजो बाई, तीजो बाई, बीजना बाई, दान सिंह,गजब सिंह,उर्मिला बाई, लक्ष्मी बाई,दाखो बाई ने बताया कि गांव में मनरेगा कार्य चल रहा है।मगर मस्टररोल में हमारे नाम नही आने से हमे काम नही मिल रहा है,जबकि हमने आवेदन भी कर रखे है उसके बाद भी मस्टररोल में नाम नही आये इस कारण बेरोजगार बैठे हुए है।महिलाओं ने संबंधित अधिकारी से मस्टररोल में नाम आने व जिन गांवों में मनरेगा बंद है।उन गांवो में मनरेगा कार्य शुरू करवाने की मांग रखी है।

error: Content is protected !!