अजमेर, 16 मई। वर्धमान महावीर खुला विश्वविद्यालय के क्षेत्रीय केन्द्र के निदेशक डॉ. अनुरोध गोधा ने बताया कि सत्र 2022-2024 बैच प्रथम वर्ष एवं डिफाल्टर छात्रों के लिए प्रथम अनिवार्य सम्पर्क शिविर 18 मई तथा बी.एड. 2021-23 बैच द्वितीय वर्ष एवं डिफाल्टर छात्रों के लिए द्वितीय अनिवार्य सम्पर्क शिविर का आयोजन 24 मई से अध्ययन केन्द्र, हरिभाऊ उपाध्याय महिला शिक्षण प्रशिक्षण महाविद्यालय हटूण्डी अजमेर पर किया जा रहा है। योग्य डिफाल्टर छात्र भी निर्धारित शुल्क जमा करवा कर सम्पर्क शिविर में सम्मिलित हो सकते है।
डॉ. गोधा ने बताया कि यह सम्पर्क शिविर 15 मई से प्रारम्भ होकर 29 मई को समाप्त होगा। तत्पश्चात बी.एड. 2021-23 बैच एवं डिफाल्टर छात्रों की कम्प्यूटर प्रायोगिक (बी.एड.-133) परीक्षा, कैम्प समाप्ति के अगले दिन 30 मई को महाविद्यालय में ही आयोजित की जाएगी। अनिवार्य सम्पर्क शिविरों में शत-प्रतिशत उपस्थिति आवश्यक है। योग्य डिफाल्टर छात्र निर्धारित परीक्षा शुल्क ऑन लाईन जमा करवाने वाले भी परीक्षा में सम्मिलित हो सकते है। इस सम्बन्ध में अधिक जानकारी के लिए छात्र विश्वविद्यालय की वेबसाईट का अवलोकन कर सकते है। वे क्षेत्रीय केन्द्र, अजमेर के दूरभाष संख्या 0145-2941616, 2941617 महाविद्यालय के दूरभाष संख्या 0145-2796326 पर भी सम्पर्क कर सकते है।