जिला कलक्टर डॉ. भारती दीक्षित ने संभाला कार्यभार

महंगाई राहत कैम्प में ज्यादा से ज्यादा रजिस्ट्रेशन के निर्देश
शहर व जिले की सड़क, पानी व अन्य आधारभूत समस्याओं का होगा समाधान

अजमेर 16 मई। नवनियुक्त जिला कलक्टर डॉ. भारती दीक्षित ने मंगलवार को कार्यभार संभाल लिया। उन्होंने जिले में महंगाई राहत कैम्प में ज्यादा से ज्यादा रजिस्ट्रेशन और जिले से संबंधित विभिन्न समस्याओं के निराकरण के निर्देश दिए हैं। जिला कलक्टर डॉ. भारती दीक्षित ने मंगलवार को कार्यभार संभाला। विभिन्न जिला स्तरीय अधिकारियों ने उनसे शिष्टाचार मुलाकात की। जिला कलक्टर डॉ. दीक्षित ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि महंगाई राहत कैम्पों में ज्यादा से ज्यादा रजिस्ट्रेशन किए जाए। इंदिरा गांधी गैस सिलेंडर, चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा एवं दुर्घटना बीमा, कामधेनू योजना, शहरी व ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना, 100 यूनिट निःशुल्क बिजली, किसानों को 2000 यूनिट बिजली सहित अन्य योजनाओं में सभी पात्र व्यक्तियों को लाभान्वित किया जाए। जिला कलक्टर ने जिले में सड़क, पानी व अन्य आधारभूत योजनाओं की भी जानकारी ली। उन्होंने निर्देश दिए कि योजनाबद्ध तरीके से इन समस्याओं का निराकरण किया जाए।
इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलक्टर प्रथम श्री राजेन्द्र सिंह, अतिरिक्त जिला कलक्टर शहर भावना गर्ग सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!