लवजिहाद, धर्मांतरण व आतंकवाद के षड़यंत्र को उजागर करती है फिल्म ’’द केरला स्टोरी’’
अजमेर उत्तर विधायक देवनानी दुसरी बार निशुल्क दिखाई है फिल्म
– नारी शक्ति को सशक्त बनाने और देशभक्ति से ओत-प्रोत है यह फिल्म
अजमेर, 17 मई। पूर्व शिक्षा मंत्री व अजमेर उत्तर के विधायक वासुदेव देवनानी की ओर से बुधवार को बूथ अध्यक्ष से लेकर जिला पदाधिकारियों के परिवार के साथ लवजिहाद, धर्मांतरण व आतंकवाद के षड़यंत्र को उजागर करने वाली फिल्म ’’द केरला स्टोरी’’ फ्री में दिखाई गई। फिल्म देखने के लिए लगभग 600 भाजपा कार्यकर्ता अपने परिवार सहित पहुचे। फिल्म देखने के लिए सभी में खासा उत्साह रहा। सभी ने सनातन धर्म व संस्कारों के साथ जीने का संकल्प लिया। फिल्म देखने के समय भाजपा कार्यकर्ताओं ने जोश व उत्साह से लबरेज से ’जय श्रीराम’’, ’’वंदे मातरम्’’ और ’’भारत माता की जय’’ के गगनचुम्बी नारों से माहौल को पूरी तरह गुंजायमान कर दिया।
विधायक वासुदेव देवनानी ने बताया कि भाजपा कार्यकर्ता और उनके परिवार में फिल्म देखने के लिए जोरदार उत्साह रहा. सिनेमा घर हाउस फुल हो गया। देवनानी ने पूर्व में भी 600 बालिकाओं और महिलाआें को निःशुल्क फिल्म दिखा चुके है ।
फिल्म के फ्री कूपन पाने के लिए भी उनमें खासा उत्साह देखने को मिला। बुधवार को करीब छह सौ लोगों ने फिल्म देखी।
देवनानी ने उपस्थित लोगों को कहा कि यह देश के साथ बहुत बड़ा षड़यंत्र है। इसे देखते हुए हम सभी विशेषकर हमारी बहन-बेटियों को सावचेत और जागरूक रहने की आवश्यकता है।
इस अवसर पर शहर अध्यक्ष रमेश सोनी, पूर्व राज्य मंत्री श्रीकिशन सोनगरा, पूर्व शहर जिलाअध्यक्ष अरविन्द यादव, जिला उपाध्यक्ष आनंद सिंह,मंडल अध्यक्ष महेंद्र जादम, सतीश बंसल,प्रकाश बंसल,पार्षद राजेंद्र राठौड़,केके त्रिपाठी,राजू साहू, धर्मेंद्र सिंह,सुभाष जाटव, अतिश माथुर प्रियंका सांखला और भाजपा बूथ अध्यक्ष,मण्डल के पदाधिकारी और अन्य भाजपा कार्यकर्ता अपने परिवार सहित उपस्थित रहे ।