गुस्साए नागरिकों ने देवनानी व सोनी की अगुवाई में किया प्रदर्शन

ऋषि उद्यान के पास कुछ दिन पहले सड़क फिर खोदने से गुस्साए नागरिकों ने देवनानी व सोनी की अगुवाई में किया प्रदर्शन
-एनजीटी की फटकार के बाद नालों को सीवरेज लाइन से जोड़ने के लिए खोदी जा रही सड़क
-नागरिकों से जानकारी मिलने पर तुरंत पहुंचे देवनानी व सोनी, काम रूकवाया
-स्मार्ट सिटी के सीईओ ने एनजीटी के आदेश से नालों को सीवरेज से जोड़ने के लिए खोदी जा रही है सड़क
-देवनानी का सवाल, एनजीटी का नोटिस 15 मार्च को ही मिल गए थे, तो फिर सड़क बनने से पहले नालों को सीवरेज से जोड़ने का काम पूरा क्यों नहीं कराया गया
– जिम्मेदार अधिकारी पहुंचने पर देवनानी ने उनको खरी-खोटी सुनाई और सवाल-जवाब तलब किये, अधिकारी देवनानी को संतुष्ट जवाब नहीं दे पाये

अजमेर, 18 मई। एनजीटी की फटकार के बाद नालों को सीवरेज लाइनों से जोड़ने के लिए पुष्कर रोड पर ऋषि उद्यान के पास कुछ दिन पहले बनी सड़क गुरूवार को खोदने से गुस्साए नागरिकों ने पूर्व शिक्षा मंत्री एवं अजमेर उत्तर के विधायक वासुदेव देवनानी और शहर भाजपा के अध्यक्ष रमेश सोनी की अगुवाई में जमकर प्रदर्शन किया और धरना दिया।
देवनानी का कहना है कि सीवरेज लाइन डालने के कारण काफी समय से यह सड़क क्षतिग्रस्त थी, जिससे लोगों को आने-जाने में काफी परेशानी हो रही थी। चूंकि इस मार्ग पर हमेशा यातायात बना रहता है, इसलिए चौबीस में से करीब बीस घंटे लोगों की आवाजाही बनी रहती है। नागरिकों की परेशानी को देखते हुए उन्होंने इस सड़क को अथक प्रयासों से बनवाया था, लेकिन अब फिर से इसे खोदने का काम शुरू कर दिया गया है। इस सड़क को पिछले एक-डेढ़ साल में चार बनाया जा चुका है और चार बार ही खोदा जा चुका है। अब स्मार्ट सिटी ने इस सड़क को बनाया तो, फिर से खोदने का काम शुरू कर दिया गया।
जैसे ही सड़क खोदने का काम शुरू हुआ, तो गुस्साए लोगों ने देवनानी को जानकारी दी। देवनानी और सोनी ने तुरंत मौके पर पहुंच कर सड़क खोदने वाले ठेकेदार और श्रमिकों से संबंधित अधिकारियों को बुलाने के लिए कहा। इस बीच नागरिकों ने जोरदार प्रदर्शन करना शुरू कर दिया। देवनानी का कहना है कि चूंकि एक माह में मानसून शुरू होने वाला है, ऐसे में लोगों को किसी तरह की परेशानी नहीं हो, इसलिए शहर में सड़कें बनवाने का काम प्राथमिकता से कराया जा रहा है।
देवनानी ने बताया कि जब उन्होंने इस संबंध में नगर निगम के आयुक्त व स्मार्ट सिटी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सुशील कुमार से बात की, तो उनका कहना था कि नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (एनजीटी) के आदेश पर नालों को सीवरेज से जोड़ने के लिए सड़क खोदी जा रही है। इस पर देवनानी ने सुशील कुमार से कहा कि नालों को सीवरेज से जोड़ने संबंधी एनजीटी ने वर्ष 2021 में आदेश दिए थे, तो पहले ही इस पर अमल किया जाना चाहिए था। चूंकि अब एनजीटी ने फिर नोटिस दिया है, तो अपनी गलती छिपाने के लिए कुछ दिन पहले बनी सड़क को खोदा जा रहा है। उन्होंने कहा कि नोटिस भी 15 मार्च, 2023 को ही मिल गया, तो फिर सड़क बनने से पहले नालों को सीवरेज लाइन से जोड़ने का काम पूरा क्यों नहीं किया गया। यह सड़क तो पन्द्रह दिन पहले ही बनी है। देवनानी की इस बात का सुशील कुमार कोई जवाब नहीं दे सके। इस पर देवनानी ने साफ कहा कि किसी भी तरह की लापरवाही व कोताही सहन नहीं की जाएगी।
देवनानी ने बताया कि धरना-प्रदर्शन करने पर अति.मुख्य अभियन्ता नरेन्द्र अजमेरा और अधिशाषी अभियन्ता ओम साहु मौके पर पहुचे देवनानी और सोनी ने उनसे सवाल-जवाब किये तो दोनो ही अधिकारी संतुष्ट जवाब नही दे पाये । इस पर देवनानी ने कहा कि जिम्मेदार अधिकारियों को निलम्बित किया जाये और जिन सड़को को गलत तरिकों से खोदा गया उनको वापस बनाया जाये । देवनानी ने कहा कि इन सड़को कि सम्पूर्ण लागत जिम्मेदार अधिकारियों के वेतन से वसुला जाये।

देवनानी, सोनी और नागरिकों के रौद्र रूप को देखते हुए मौके पर सड़क खोदने का काम बंद कर दिया गया। खोदी गई सड़क को भाजपा कार्यकर्ताओं व नागरिकों से खुद फावड़े चलाकर मलबे से बंद कर दिया गया। देवनानी के डटे रहने से घबराए अधिकारी मौके पर पहुंचे। देवनानी ने अधिकारियों से कहा कि स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट, अजमेर विकास प्राधिकरण, नगर निगम और पीडब्ल्यूडी में किसी तरह का तालमेल नहीं है। यही कारण है कि सड़क बनने के कुछ दिन बाद ही गैस पाइप लाइन डालने, सीवरेज लाइन डालने और जियो मोबाइल नेटवर्क की कैबिल लाइन डालने के लिए सड़कें खोद दी जाती हैं। उन्होंने कहा कि जब फव्वारा सर्किल से देहली गेट तक कुछ दिन पहले पीडब्ल्यूडी द्वारा बनाई गई सड़क बुधवार की रात फिर से खोद दी गई। कल देवनानी ने इस बारे में पीडब्ल्यूडी के अधिशासी अभियंता रवि बंसल को अवगत कराया, तो उनका कहना था कि उन्हें इस बारे में कोई जानकारी नहीं है।
प्रदर्शन करने वालों में शहर भाजपा के जिला मंत्री राजेश शर्मा, पार्षद ज्ञान सारस्वत, सुभाष जाटव, राजू साहू, के.के. त्रिपाठी, अरविंद पाराशर, पंकज सिंह कुलियाणा, रचित कच्छावा, गजेन्द्र शर्मा,अंकुर सोनी कमलेश प्रजापति, आदि मौजूद रहे।

error: Content is protected !!