अजमेर, 18 मई। सर्वोदय कॉलोनी स्थित दिगंबर जैन जिनालय मंदिर के मूलनायक तीर्थंकर 1008 श्री शांतिनाथ भगवान का जन्म, तप, मोक्ष कल्याणक पूरे ठाट बाट एवं भक्ति भाव से मनाया गया। प्रातः बधाई गीत गाए गए। तत्पश्चात 108 कलशों से अभिषेक व शांतिधारा की गई ।
108 कलश व शांतिधारा के पुण्यार्जक महेशजी -सुयोगजी गंगवाल, सुगनचंदजी अशोकजी सुरलाया एवं डॉ एस के पाटोदी- डॉ बीना पाटोदी परिवार रहे। अन्य शांतिधाराकर्ताओं में पवनजी बाकलीवाल, प्रवीणजी छाबड़ा, पदमकांतजी गदिया, अतुलजी गंगवाल, माणकजी-सुभाषजी गंगवाल, वीरेंद्रजी-दीपकजी पाटनी, कमलादेवी सोनी, सत्यनारायण जी सोगानी, अमन जैन, मंजू छाबड़ा परिवार रहे। मूलनायक भगवान के कल्याणक के क्रम में संगीतमय शांतिनाथ विधान हुआ, जिसे सुभाषजी पाटनी ने भक्तिभाव से सम्पन्न कराया। इसी दौरान मोदक भी चढ़ाया गया। विधान के पुण्यार्जक महेशजी गंगवाल परिवार रहा।
सांयकाल 48 दीपों से भक्तामर पाठ, आरती एवं शांतिनाथ चालीसा का वाचन हुआ। कार्यक्रम में नवीनजी पाटनी, सुशीलजी दोषी, पारसजी पाटनी, मधु पाटनी, विनीता जैन सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित थे। जिनालय समिति के मंत्री विनय गदिया ने बताया कि 20 से 27 मई तक श्रमण संस्कृति संस्कार शिविर लगेगा, जिसके लिए जयपुर से पंडितजी बुलाये गए हैं।
अनिल कुमार जैन
श्री शांतिनाथ दिगंबर जैन जिनालय समिति
सर्वोदय कॉलोनी, अजमेर।
फोन – 9829215242