मुख्यमंत्री लोक कलाकार कल्याण योजना शिविरों में करवाया जा सकता है पंजीयन

अजमेर, 19 मई। मुख्यमंत्री लोक कलाकार कल्याण योजना के लिए विभिन्न कलाकार महंगाई राहत शिविरों में अपना पंजीयन करवा सकते हैं। पर्यटन विभाग के सहायक निदेशक श्री योगेश कुमार खत्री ने बताया कि मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत द्वारा बजट घोषणा वर्ष 2023-24 में मुख्यमंत्री लोक कलाकार कल्याण योजना प्रारम्भ करने की घोषणा की गई थी। इसके तहत लोक कलाकारों को एक वर्ष मेें 100 दिवस राजकीय उत्सवों, सरकारी योजनाओं के प्रचार-प्रसार एवं शिक्षण संस्थानों में प्रदर्शन के अवसर उपलब्ध कराए जाएंगे। साथ ही लोक कलाकारों को उनकी कला से सम्बन्धित यंत्र-उपकरण क्रय करने के लिए एकबारीय 5 हजार रूपए की सहायता प्रदान की जाएगी।

उन्होंने बताया कि लोक कलाकारों के रजिस्ट्रेशन का कार्य प्रशासन गांवों अथवा प्रशासन शहरों के संग अभियान में आयोजित महंगाई राहत शिविरों में किया जा रहा है। इन कलाकारों के रजिस्ट्रेशन के पश्चात समय-समय पर होने वाले आयोजनों में राज्य सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं के प्रचार-प्रसार मेें कलाकारों को सम्मिलित किया जाएगा। रजिस्ट्रेशन के लिए ग्रामीण क्षेत्र के कलाकार सम्बन्धित विकास अधिकारी एवं शहरी क्षेत्र के कलाकार सम्बन्धित नगरीय विकास के अधिशाषी अधिकारी से सम्पर्क कर सकते है।

error: Content is protected !!