*डूब क्षेत्र प्रभावितों ने पुनर्वास के संबंध में दिया ज्ञापन*

फ़िरोज़ खान
बारां।सीसवाली अंजुमन इत्तेहाद ए बाहमी सीसवाली के सदर आरिफ नसीब ने बताया कि सीसवाली ग्राम पंचायत सरपंच को एबरा नोनेरा डैम के कारण डूब क्षेत्र प्रभावितों को आवास विहीन लोगों के पुनर्वास के संबंध में शुक्रवार को ग्राम पंचायत सीसवाली में ज्ञापन देने के लिए पहुंचे सरपंच उपस्थित नहीं होने के कारण कर्मचारियों को ज्ञापन दिया और समस्याओं को रूबरू करवाया। ज्ञापन देने वालों में अहले जमात ईदगाह सोसाइटी सदर अब्दुल गफूर अंसारी, अंजुमन इत्तेहाद ए बाहमी सदर सीसवाली आरिफ नसीब,सलीम सहारा,मोहिनुदीन अंसारी, सद्दाम अंसारी,जवाद अली ठेकेदार, हुसैन भाई, इकबाल मंसूरी, इकबाल अंसारी, ज्ञासुद्दीन अंसारी, तालिब, मुन्ना अली,कलू भाई, कयूम भाई, नाजिद अंसारी, आदि लोग मौजूद रहे।

error: Content is protected !!