पंचशील प्रीमीयर लीग 2023 क्रिकेट का मैच शनिवार को खेला गया

फैमिली फ्रेंड्स ग्रुप पंचशील नगर अजमेर द्वारा आयोजित पंचशील प्रीमीयर लीग 2023 क्रिकेट का मैच शनिवार को खेला गया। जिसमें जबरदस्त कार्तिक की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 15 ओवर में 137 रन बनाए। जवाबी पारी में खेलने उतरी बिंदास मनीष की टीम ने 95 रन बनाए। मैच में जबरदस्त कार्तिक की टीम ने 42 रन से जीत हासिल की। लीग में सौरभ शाह ने सर्वाधिक 65 रन बनाए एवं कार्तिक शाह ने सर्वाधिक चार 4 विकेट लेकर 28 रन की नाबाद पारी खेली। लीग में मनीष गदिया, राजेंद्र पाटोदी, समीक्षा शाह, पंकज चांदीवाल, नीलू पाटोदी, ऋषभ पाटनी, श्रेयांश पाटनी, सलोनी पांड्या, सिंपल पाटनी, प्रियंका चांदीवाल प्रीति गदिया , सुनीता शाह, मनीषा गदिया, सुशील शाह, नीरज बड़जात्या, लोकेश पाटनी, सम्यक गदिया विवेक शाह, कलश पाटनी आदि ने भाग लिया।

error: Content is protected !!