श्री दिगंबर जैन महासमिति महिला एवम युवा महिला संभाग अजमेर की सर्वोदय कॉलोनी द्वारा सर्वोदय कालोनी स्थित श्री शांतिनाथ दिगम्बर जैन जिनालय मे ग्रीष्मकालीन धार्मिक शिक्षण शिविर चल रहा है| जिसमे प्रतिदिन बच्चो के साथ महिला एवम पुरुष वर्ग भाग ले कर धार्मिक ज्ञान का अर्जन कर रहे है|
इकाई अध्यक्ष मधु जैन ने बताया कि आज सर्वप्रथम भगवान के चित्र का अनावरण एवम दीप प्रज्वलन श्री दिगम्बर जैन महासमिति की राष्ट्रीय कार्याध्यक्ष मधु अतुल पाटनी के कर कमल द्वारा हुआ समिति की संरक्षक श्रीमती निर्मला पाङ्या द्वारा मंगलाचरण किया गया |
साथ ही श्रमण संस्कृति संस्थान सांगानेर जयपुर से आए हुए शास्त्रीजी अंकित भईया ने स्वार्थ सिद्धी ग्रंथ का अध्ययन कराकर धार्मिक पाठशाला लगाई |
आज के उद्धबोधन में शास्त्री जी ने बताया कि सिर्फ देवदर्शन से ही पाप कर्म का नाश हो जाता है| इसलिए प्रत्येक श्रावक को निर्ग्रंथ मूर्ति व साधु-संत के दर्शन अवश्य करने चाहिये| निर्मल भैया ने बच्चो की कक्षा में बताया कि भगवान की पूजा कैसे की जाती हे इस अवसर पर समिति के पदाधिकारी भी उपस्थित रहे |समीति संरक्षक निर्मला पाङ्या , महिला संभाग अध्यक्ष मधु पाटनी,युवा महिला संभाग अजमेर की अध्यक्ष सोनिका भैंसा,कोषाध्यक्ष सुषमा पाटनी,मंजु ठोलिया, युवा महिला प्रकोष्ठ मंत्री रेणु पाटनी,सर्वोदय कालोनी ईकाई अध्यक्ष मधु जैन, मंत्री गुणमाला गंगवाल, श्री दिगंबर जैन महासमेति के व्यस्थापक मंत्री मनीष पाटनी एवम् समाज के धर्म प्रेमी बंधुओ ने भी उपस्थित होकर धर्म लाभ लिया| अंत मे शिविर के संयोजक विरेन्द्र पाटनी ने बच्चो को अल्पाहार कराया|
*मनीष पाटनी,व्यस्थापक मंत्री,श्री दिगंबर जैन महासमेती,अजमेर*
