पुष्कर रोड की कई कॉलोनियां डूबी अंधेरे में

अजमेर शहर व्यापार महासंघ प्रवक्ता सीए विकास अग्रवाल और प्रवक्ता कमल गंगवाल ने टाटा पावर की तकनीकी व्यवस्थाओं पर कड़ी नाराजगी व्यक्त की है। महासंघ के अध्यक्ष किशन गुप्ता ने बताया कि पिछले 30 घंटों से पुष्कर रोड स्थित जोगराज कॉलोनी, राधा गोविंद कॉलोनी, नवग्रह कॉलोनी व नागफणी क्षेत्रों में घरों की विद्युत सप्लाई बंद है जिससे भीषण गर्मी के मद्देनजर वहां रहने वाले को भारी समस्या का सामना करना पड़ रहा है साथ क्षेत्रवासियों को बीमारी से भी जूझना पड़ रहा है। गंगवाल व अग्रवाल ने बताया कि क्षेत्रवासियों में यह भी दहशत व भय व्याप्त है कि रात में अंधेरे का फायदा उठाकर चोर या आपराधिक प्रवृति के व्यक्ति कोई वारदात को अंजाम न दे दें। विद्युत बंद होने की सूचना कई बार मोबाइल पर व व्यक्तिगत रूप से क्षेत्रवासियों द्वारा संबंधित अधिकारियों को भी की गई है जिस पर कोई सुनवाई नहीं हो रही है जिससे उपभोक्ताओं परेशान हो रहे हैं। इस संबंध में जिला कलेक्टर भारती दीक्षित से टाटा पावर के अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश देकर शहर की जनता को हो रही परेशानी से निजात दिलाने के लिए उचित कार्यवाही करने की मांग की है।
सीए विकास अग्रवाल
प्रवक्ता, अजमेर शहर व्यापार महासंघ
मो. 9829535678

error: Content is protected !!