*आम आदमी पार्टी, अजमेर का धरना लगातार चौथे दिन भी जारी*

*प्रशासन की ओर से मरीजों के लिए व्यवस्थाएं अभी तक ठीक नहीं*
*अस्पताल में व्यवस्थाओं में सुधार की मांग को लेकर आप कार्यकर्ता अड़े*

मंगलवार । आम आदमी पार्टी का धरना लगातार चौथे दिन भी जवाहर लाल नेहरू चिकित्सालय में जारी रहा। प्रशासन को लगातार 4 दिन से सम्पर्क कर कार्य करवाने में लगे हुए हैं परन्तु प्रशासन की ओर से किसी प्रकार से कार्य में गति नहीं बढाई गई है। आप अजमेर लोकसभा अध्यक्ष त्रिवेंद्र पाठक ने कहा कि जिस तरह अशोक गहलोत ने साढे 4 साल सिर्फ आश्वासन देकर निकाले हैं उसी प्रकार हाॅस्पीटल प्रशासन भी आश्वासन ही दे रहा है, 4 दिनों से लगातार यहां धरने के बाद भी हाॅस्पीटल प्रशासन मरीजों को हो रही समस्याओं के प्रति संवेदनशील नहीं है।
गहलोत जी जिस प्रकार के स्वास्थ्य माॅडल की बात कर रहें हैं 4 दिन से लगातार उसकी पोल खुल रही है।
स्थानीय दोनों विधायक केवल बयानबाजी में ही दक्ष है जनहित के मुद्दों की तरफ उनका कोई रूझान पिछले 20 वर्षों में नजर नहीं आया है, अस्पताल की अनदेखी लगातार जारी है, हम अडे रहेंगे जबतक मरीजों को नियमित रूप से सुविधाएं मिलना सुचारू नहीं हो जाता।

आम आदमी पार्टी द्वारा अजमेर संभाग के सबसे बड़े अस्पताल में धरना प्रदर्शन कर रहे हैं परंतु अभी भी प्रशासन सोया हुआ है और ध्यान नहीं दे रहा है जो की बड़ी शर्मनाक बात है हमारे पूरे अजमेर शहर के लिए, अस्पताल में हृदय रोग विभाग में डिजीटल जनरेटर को आए करीब दो वर्ष पूरे हो जाने पर भी उसे अभी तक शुरू नहीं किया गया है, जबकि हृदय रोग के मरीजों की स्थितियों को देखते हुए उसे तुरन्त शुरू करवाया जाना चाहिए, भीष्ण गर्मी में पंखे बन्द होने से तथा एसी खराब होने के कारण अस्पताल के वार्डों में भर्ती मरीजों को परेशानी का सामना करना पड रहा है इन सब परेशानियों को लेकर आम आदमी पार्टी द्वारा लगातार 4 दिन धरना प्रदर्शन किया जा रहा है अस्पताल में इमरजेंसी गेट पर वार्ड बॉय व स्टेचर की कमी के चलते आम आदमी पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा मरीजों को स्ट्रेचर पर अस्पताल के अंदर ले जाया गया।

आज एससी विंग प्रदेश अध्यक्ष पंकज जटिया, लोकसभा अध्यक्ष श्री त्रिवेंद्र पाठक जी, प्रदेश उपाध्यक्ष महिला विंग मीना त्यागी जी, अजमेर शहर जिला अध्यक्ष रवि बालोटिया, कार्यक्रम प्रबंधक आफाक अली , जिला कार्यालय प्रभारी ऋषि दत्त शर्मा, महिला उपाध्यक्ष हिमनंदिनी चौहान , व्यापार प्रकोष्ठ अध्यक्ष नवरतन सोनी , ब्लॉक अध्यक्ष वरुण तंवर, पूर्व जिलाध्यक्ष रियाज मंसूरी, अल्पसंख्यक जिला अध्यक्ष, लीगल विंग प्रदेश सचिव दीपक गुप्ता, वार्ड अध्यक्ष अमित तोमर, वार्ड अध्यक्ष इंद्र कुमार, प्रीतम, शिवराज सिंह व अन्य कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।

*पृथ्वी सिंह नरूका*
*मीडिया प्रभारी*
*No – 8875822922*
*Email – prithvisinghnarukav@gmail.com*

*आम आदमी पार्टी, अजमेर*

error: Content is protected !!