रिकार्डिंग क्लब द्वारा आयोजित आर. सी. उत्सव 2023 का रंगारंग प्रस्तुतियों के साथ समापन

रिकार्डिंग क्लब द्वारा अपनी स्थापना के 7 वर्ष पूरे होने के उपलक्श में आयोजित कार्यक्रम आर. सी. उत्सव 2023 का समापन दिनांक 23 मई 2023 को हो गया. इस समापन समारोह के मुख्य अतिथि लाडली घर के संस्थापक श्रीमान कृष्णानंद जी महाराज, विशिष्ट अतिथि सहायक कमाण्डेंट सी. आर. पी. एफ. श्री मनोज बंबानी एवं आगंतुक अतिथि आदर्शनगर अंध विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री अर्पण चौधरी रहे. कार्यक्रम की अध्यक्शता श्रीमान सुरेन्द्र प्रसाद तिवारी सर ने की. अन्य गणमान्य अतिथियों के रूप में श्रीमती चंद्रप्रभा सहानी मैडम, रुक्मणी मैडम, रानी गुप्ताजी, श्रीमती आभावार्शनेय झा, श्री सुनील हरवानी, मधु शर्माजी, लता एवं विनिता गागनानीजी, सुमन बंबानीजी, श्रीमति रश्मी जैन आदि उपस्थित रहे. इस कार्यक्रम में सुगम संगीत एवं ब्रेल लीपि वाचन प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कृत किया गया. सुगम संगीत प्रतियोगिता में लाडली घर की छात्रा निकिता ने प्रथम, उमा ने तृतीय एवं सुमन ने प्रोत्साहन पुरस्कार प्राप्त किया. तथा अंध विद्यालय अजमेर के छात्र देवीलाल ने द्वितीय पुरस्कार प्राप्त किया. ब्रेल वाचन प्रतियोगिता में किशनगढ़ की संस्कृति शर्मा प्रथम एवं मध्य प्रदेश के रामकरण ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया. इस अवसर पर सभी विद्यार्थियों को क्लब की ओर से निश्चित उफार दिया गया. इस अवसर पर आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में मध्यप्रदेश से पधारे श्री नीरज सिंहजी ने बांसुरी और गिटार बजाकर, परशुरामजी ने लोकगीत सुनाकर, लाडली घर की छात्रा पूजा ने भजन गाकर एवं हर्षिता आसवानी ने अपने मनमोहक नृत्य से अतिथियों को मंत्रमुग्ध कर दिया. रिकार्डिंग क्लब का परिचय इंदौर के श्री विनोद गड़वाल ने दिया. छत्तीसगढ़ से आए श्री मुकेश जैन ने दृष्टिबाधित साथियों के जीवन में कम्प्यूटर के महत्त्व पर प्रकाश डाला. सभी अतिथियों का आभार श्रीमती वंदना एवं स्वागत वाचिका जयवंती आसवानी ने किया.

इस से पूर्व आर. सी. उत्सव 2023 कार्यक्रम का उत्घाटन दिनांक 20 मई 2023 को किया गया. इस अवसर पर रिकार्डिंग क्लब के 7 वर्ष पूरे होने के उपलक्श में केक खिलाकर सब का मूंह मीठा किया गया. इस 3 दिवसीय कार्यक्रम में कम्प्यूटर एवं मोबाइल प्रशिक्शण के साथ दृष्टिबाधित छात्र छात्राओं के लिये शैक्षणिक प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया. इस मौके पर क्लब की वेबसाइट www.recordingclub.in को लौंच किया गया. कार्यक्रम में देश के विभिन्न राज्यों से लगभग 100 दृष्टिबाधित साथियों ने प्रतिभाग किया. भोजन एवं आवास की व्यवस्था क्लब की ओर से की गई. इस कार्यक्रम में रिकार्डिंग क्लब के सभी वाचक-वाचिकाओं एवं स्वयंसेवियों ने बढ़ चढ़ के भाग लिया.

इस अवसर पर रिकार्डिंग क्लब के फाउण्डर श्री संदीप कुमार त्रिवेदी ने बताया कि रिकार्डिंग क्लब की स्थापना दिनांक 20 मई 2016 को की गई. इस क्लब का उद्देश्य है, पढ़े पढ़ाएं कुछ सीखें और सिखलाएं. क्लब के द्वारा सभी दृष्टिबादित साथियों को सुबह-सुबह रिकार्ड करके देश के प्रमुख समाचारपत्र रिकार्डिंग क्लब नामक एप के माध्यम से उपलब्ध करवाए जाते हैं. इसके अतिरिक्त समूह द्वारा विभिन्न पुस्तकों एवं पत्र-पत्रिकाओं की रिकार्डिंग भी करवाई जाती है. क्लब दृष्टिबाधित साथियों के लिये विवाह, परीक्षाओं में लिखने के लिये श्रुतलेखक आदि का प्रबंध करने के साथ उन्हें शिक्षित और सशक्त एवं आत्मनिरऽभर बनाने के लिये निरंतर प्रयासरत है. देशभर में आज क्लब के 25 राज्यों से 3000 से भी अधिक दृष्टिबाधित साथी जुड़े हुए हैं. इस अवसर पर निधी एवं श्वेता कोठारी, संजीवनी गौतम, हार्दिक, भूमन्यु प्रताप सिंह, अभिशेक भण्डारी, सलोनी आसवानी कंचन कुमारी आदि उपस्थित रहे.

error: Content is protected !!