अजमेर माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के आगामी 31 मई को अजमेर में प्रस्तावित कार्यक्रम को लेकर आज सुरेंद्र सिंह शेखवात जी ने आयोजन स्थल का दौरा किया, और भाजपा पदाधिकारियों के साथ कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर चर्चा की। दौरे पे आयोजित लोग श्री धर्मेन्द्र गहलोत, श्री सुरेन्द्र सिंह शेखावत, डॉ. प्रिय शील हाडा , श्री सम्पत सांखला, श्री राजेश खड़े, श्री दीपक सिंह राठौर, श्री संदीप गोयल, श्री प्रशांत यादव, श्री विजय सिंह रावत, श्री जीतमल प्रजापति, श्री रामेश्वर लाल, श्री अमर चंद चौधरी, श्री लाल चंद, श्री कमल प्रकाश प्रदेश मंत्री अभिषेक सिंह जी मौजूद रहे |
आज सुरेन्द्र सिंह शेखावत जी नेतृत्व मे अजमेर शहर में श्री नरेंद्र मोदी जी आगमन पर पीले चावल बाँटे गए और सभी को 31 तारीख़ को पधारने का बुलावा दिया गया है | मोके पर, श्री हितेष वर्मा, श्री अजय जेलियाला, श्री गर्वित, श्री रवि गुर्जर, श्री नितिन वर्मा, श्री हर्षझा, श्री राजेश घरटे, श्री अविरल, श्री सिद्धार्थ सिंह, श्री शुभम सैनी और अन्य कराया करता उपस्थित रहे |