नि:शुल्क कैंसर रोग परामर्श शिविर मित्तल हॉस्पिटल में 31 मई को

अजमेर, 29 मई()। विश्व तम्बाकू निषेध दिवस के अवसर पर मित्तल हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर में प्रात: 10 से 1 बजे तक नि:शुल्क कैंसर रोग परामर्श शिविर लगेगा। मित्तल हास्पिटल के वरिष्ठ कैंसर रोग विशेषज्ञ डॉ अर्पित जैन जैन रोगियों को नि:शुल्क परामर्श प्रदान करेंगे।
डॉ अर्पित जैन ने बताया कि मुँह में सफेद या लाल चकता होने, एक माह से अधिक अवधि तक घाव नहीं भरने, मुँह खोलने या जीभ बाहर निकालने में कठिनाई होने, कुछ भी चबाने अथवा निगलने में परेशानी या आवाज में परिवर्तन महसूस होने, लार का स्त्राव अधिक होने, खाँसी बनी रहने या खाँसी के साथ खून भी आने, शरीर में थकान होने अथवा जकड़न महसूस होने, वजन कम होने, पेट में दर्ज या बेचैनी रहने, पेट में जलन होने और पेट फूलने आदि लक्षण से ग्रसित लोग इस शिविर का लाभ पा सकते हैं।
उन्होंने बताया कि तम्बाकू का सेवन स्वस्थ शरीर को नुकसान पहुंचाता है। इससे होठों का कैंसर, गाल का कैंसर, जीभी का कैंसर, स्वरतंत्र का कैंसर, फेफड़े का कैंसर , अमाशय, भोजननली एवं लीवर का कैंसर होने का जोखिम सदैव बना रहता है।
निदेशक मनोज मित्तल ने बताया शिविर में पंजीकृत रोगियों को निर्देशित जाँचों पर 25 प्रतिशत तथा आॅपरेशन व प्रोसीजर पर 10 प्रतिशत तक छूट शिविर से 7 दिवस तक प्रदान की जाएगी।

error: Content is protected !!