समाजसेवी आहूजा ने वैवाहिक वर्षगांठ पर बेटे शंकर को दिया कॉम्प्लेक्स रूपी तोहफा

ॐ कृपा प्रोविजन स्टोर के शुभारम्भ के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में हस्तियों सहित सैकड़ो मित्रों ने उपस्थित होकर दी बधाई व शुभकामनायें…
बान्दनवाड़ा (डॉ.मनोज आहूजा )कस्बे के समाजसेवी व धर्म परायण व्यापारी ओमप्रकाश आहूजा ने सोमवार को अपनी 51 वीं शादी की वर्षगांठ के अवसर पर अपने लाडले पुत्र शंकर आहूजा को ॐ कृपा प्रोविजन स्टोर के रूप में दुकान व कॉम्प्लेक्स रूपी तोहफा देकर अपनी महत्वपूर्ण जिम्मेदारी निभाई है।इस मौक़े पर क्षेत्र के जाने माने पंडित व ज्योतिष शास्त्र के विशेषज्ञ पंडित सियाराम उपाध्याय ने आहूजा के नव निर्मित कॉम्प्लेक्स का विधि विधान के साथ पूजा अर्चना कर धार्मिक आयोजन किया।जिसमें आहूजा के बड़े पुत्र डॉ.मनोज आहूजा ने सपत्निक अपनी सहभागिता निभाई।इस मौक़े पर आयोजित कार्यक्रम के बारे में जानकारी देते हुए डॉ.मनोज आहूजा ने बताया कि वो आपस में तीन भाई हैं बड़े पुत्र वो स्वयं है।दूसरे पुत्र शंकर आहूजा व्यापारी हैं जिन्होंने तीन चार साल पहले दुकाने व प्लॉट ख़रीदे थे।जो वास्तु शास्त्र के अनुकूल भी नहीं थे और निर्माण कार्य भी पुराना था इसलिए उन्होंने दुकान व कॉम्प्लेक्स का निर्माण कार्य प्रारम्भ किया जो पूर्ण होने पर आज सोमवार को आराध्य देव महासिंह बाबा व सत्यनारायण भगवान के भोग लगाकर कन्याओं व ब्राह्मण भोज करवाया।जिसके बाद पारिवारिक सदस्यों सहित मित्रों व शुभचिंतको ने पधारकर आहूजा सहित पुरे परिवार को इस शुभ कार्य के लिए बधाई व शुभकामनायें दी।कार्यक्रम में बांदनवाड़ा के राजा साहब मोहन बना कुंवर वीरेंद्र सिंह राठौड़,समाजसेवी बनवारी दास वैष्णव,उद्योगपति व समाजसेवी प्रभु सिंह रेहलानी, सत्यनारायण भगवान मंदिर समिति अध्यक्ष जयमल रेहलानी सहित अजमेर जिले के जाने माने एडवोकेट व भाजपा ओबीसी प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष अशोक सिंह रावत,आहूजा के अजीज मित्र मनोज मिश्रा,वरिष्ठ पत्रकार नवीन वैष्णव,समाजसेवी भामाशाह सुनील कावड़िया,जिला परिषद प्रतिनिधि कालू प्रजापति, अनिल शर्मा,5 स्टार प्रेस क्लब अध्यक्ष राजेश मेहरा,पत्रकार अनिल साहू, एडवोकेट शम्मी मोहम्मद,एडवोकेट युसूफ मोहम्मद,एडवोकेट शिव चरण चौधरी,गजानंद सिंह रावत,तारा प्रकाश जोशी,प्राचार्य देवेंद्र सांखला, शिक्षक प्रीतम पीपाड़ा,शिक्षक विनोद वर्मा, शिक्षक त्रिलोक रोल्या, अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ अध्यक्ष हिम्मत अली बिसायती, रामलाल वैष्णव, सुरेन्द्र बोहरा,सेवा निवृत थानेदार दशरथ सिंह राठौड़,नसीराबाद से मनोज बड़जात्या,नितिन जी सिंघल,नीलेश गर्ग,अभिषेक बड़जात्या बिजयनगर,महावीर जी रांका, ओमप्रकाश पहिलवानी,नारीमल बेलानी,भगवान लालवानी,दिलीप लछवानी,राजेश तेजवानी,शिवचरण कुमावत,मुस्लिम समाज के पूर्व अध्यक्ष अब्दुल समद लौहार,हाफिज मोहम्मद,इस्माइल मोहम्मद,पन्नालाल प्रजापति,बाबूलाल अध्यापक,अमित कुमावत,प्रधान गुर्जर,व्याख्याता पंकज शर्मा,गोरधन जाखड़, रामस्वरूप जांगू,दीपक सैन,जाकिर हुसैन,ओमप्रकाश पहिलवानी,भंवर सिंह सोलंकी,जयेश रांका,प्रेमसिंह जैन सहित सैकड़ो मित्र गण मौजूद रहे।

error: Content is protected !!