युवा कांग्रेस मोदी जी को सद्बुद्धि देने के लिए करेगी यज्ञ

आज दिनाक 31 मई – अजमेर शहर युवा कांग्रेस ने अजमेर जिला कलेक्टर
कार्यालय परिसर में लगे महंगाई राहत कैंप में प्रधानमंत्री जी को आमंत्रण
पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी का इंतजार किया ।
मोहित मल्होत्रा ने बताया की पिछले दिनों माननीय प्रधानमंत्री जी को
मीडिया, ईमेल, फैक्स, और अति कलेक्टर महोदय के जरिए आमंत्रण पत्र
प्रस्तुत किया गया था, अजमेर युवा कांग्रेस का मोदी जी से यह निवेदन किया
था की वह महंगाई राहत कैंप में आ कर राजस्थान सरकार द्वारा 10 कल्याणकारी
योजनाओं के इस मॉड्यूल को पुरे देश की जनता को महंगाई की इस मार से लाभ
पहुंचाने के लिए इन योजनाओं को पूरे देश में लागू करे परंतु आज अजमेर शहर
जिला यूवा कांग्रेस माननीय प्रधानमंत्री जी का कलेक्टर कार्यालय परिसर
में लगे महंगाई राहत कैंप में 3 बजे से 6 बजे तक इंतज़ार करते रहे पंरतु
ना प्रधानमंत्री जी ओर ना ही उनका कोई प्रधिनित्व महंगाई राहत कैंप में
आया, जिसको देखते हुए यह अंदेशा होता है की हमारे प्रधानमत्री जी देश की
जनता को इस बढ़ती महंगाई से राहत पहुंचाने की मंशा नहीं रखते है जिस कारण
अजमेर युवा कांग्रेस आने वाले दिनों में प्रधानमंत्री जी द्वारा देश की
जनता को महंगाई से राहत पहुंचाने हेतु मोदी जी को सद्बुद्धि देने के लिए
यज्ञ का आयोजन करेगी।
महंगाई राहत कैंप में इंतज़ार करने वाले पदाधिकारी में ब्लॉक अध्यक्ष पवन
ओड, प्रदेश सचिव अकबर हुसैन, मंडल अध्यक्ष मनीष सेन, विधानसभा अध्यक्ष
शोएब अख्तर, इलियास खान, ओम प्रकाश मंडावरा, अख़्तर कुरेशी, धीरज खोरवाल,
तोसिफ अहमद, सिद्देश कुमार, मोहसिन रंगरेज, भूपेंद्र सिंह, गफ्फार शेख,
ओसामा खान, सलामन कुरेशी, आदि मौजूद रहे।

(मोहित मल्होत्रा)
जिलाध्यक्ष
मो. 9251888818

error: Content is protected !!