दाहरसेन बलिदान दिवस तैयारी बैठक शुक्रवार 2 जून को

अजमेर- 01 जून – सिन्धुपति महाराजा दाहरसेन के 1311वें बलिदान दिवस के आयोजन के लिए तैयारी बैठक कल 2 जून को रसोई बैक्विंट हाॅल, स्वामी काॅम्पलेक्स आयोजित की जायेगी।
आगामी 16 जून को आयोजित होने वाले मुख्य कार्यक्रम के साथ सात दिवसीय आयोजन के लिये सिन्धुपति महाराजा दाहरसेन विकास व समारोह समिति के पदाधिकारी, सामाजिक व धार्मिक संगठनों के प्रतिनिधियों की एक आवश्यक तैयारी बैठक शुक्रवार 2 जून सांय 5 बजे से रसोई बैक्विंट हाॅल, स्वामी काॅम्पलेक्स पर आयोजित की जायेगी।
समारोह नगर निगम, अजमेर विकास प्राधिकरण, पर्यटन विभाग, भारतीय सिन्धु सभा व महिला इकाई, सिंधी लेडिज क्लब, सिंधी युवा संगठन, शोध पीठ म.द.स. विश्वविद्यालय, इतिहास संकलन समिति के सहयोग से आयोजित किया जायेगा।

समन्वयक,
मो 9413135031

error: Content is protected !!