शहर में लगाए पूर्व मंत्री मोटवानी की मूर्ति, सड़क मार्ग का हो नामकरण

द स्मार्ट अजमेरियन संस्था ने आरटीडीसी चेयरमैन धर्मेंद्र सिंह राठौड़ को दिया ज्ञापन

अजमेर। द स्मार्ट अजमेरियन संस्था के पदाधिकारियों ने सोमवार को आरटीडीसी चेयरमैन धर्मेंद्र सिंह राठौड़ को ज्ञापन देकर पूर्व मंत्री स्व. श्री किशन मोटवानी की मूर्ति लगाने एवं मोटवानी के नाम सड़क मार्ग का नामकरण किए जाने की मांग की है। द स्मार्ट अजमेरियन संस्था के अध्यक्ष सोना धनवानी ने बताया कि संस्था वर्ष 2018 से स्व. श्री किशन मोटवानी जी की जयंती व पुण्यतिथि हर वर्ष मनाती आ रही है। पड़ाव स्थित आश्रय स्थल के पास स्व. श्री किशन मोटवानी जी की मूर्ति लगाये जाने से अजमेर शहर कांग्रेस में शक्तिशाली ऊर्जा का संचार हो सकेगा, जिससे कार्यकर्ताओं का मनोबल बढ़ने से आगामी चुनावों व राजनीतिक कार्यक्रमों में वे पूरे जोश-खरोश के साथ भाग लेकर, पार्टी को आगे बढ़ाने में अपना अमूल्य योगदान दे सकेंगे। उनके अन्तिम संस्कार में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, अपनी पूरी केबिनेट के साथ पहाड़गंज स्थित शमशान स्थल पर उपस्थित रहे। ऐसे में इस कार्य को शीघ्रातिशीघ्र करवाये जाने के आदेश जारी करे।, जिससे मोटवानी प्रतिमा व उनके नाम से सड़क बनाये जाने से कांग्रेस परिवार की ओर से उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित हो सकेगी। धनवानी ने बताया कि अजमेर जिले को जीवन दायिनी “बीसलपुर योजना” प्रदान करवाने वाले स्व. श्री किशन मोटवानी एक प्रखर राजनीतिज्ञ थे। वो पेशे से वकील रहे। अजमेर शहर में वर्षों तक सक्रिय राजनीति में रहे। यही कारण था कि वे शहर के प्रत्येक गली-मोहल्ले के निवासियों को व्यक्तिगत रूप से जानते थे। पड़ाव स्थित लाल बिल्डिंग में अपने कार्यालय में वे सहज रूप से उपलब्ध रहते थे। शहरवासी हर छोटी-बड़ी समस्या के लिए उनसे बेहिचक मिलते थे। वर्ष 1972, 1985, 1993 एवम् 1998 में अजमेर पश्चिम ( वर्तमान में उत्तर से चार बार विधायक रहे। मोटवानी राजस्थान विधानसभा के उपाध्यक्ष व फेबिनेट राजस्व मंत्री भी रहे। उन्होंने अजमेर जिले की आगामी 50 वर्षों की आवश्यकताओं को देखते हुए, बीसलपुर योजना को स्वीकृति प्रदान करवाकर बीसलपुर से अजमेर तक पाईप लाइन अजय नगर, नागफणी, बड़ा पौर (दरगाह क्षेत्र), गंज, वैशाली नगर, 7 माईल टैंक, माखपुरा का निर्माण करवाकर शहर भर में पाईप लाईन कनेक्शन करवाकर, हैण्ड पम्पों से छुटकारा दिलवाया जवाहरलाल नेहरु (जे.एल.एन.) अस्पताल में हृदय रोग संस्थान, गुर्दा रोग विभाग, कैंसर निदान केंद्र, यूरोलॉजी विभाग की स्थापना करवाई। उनकी प्रेरणा से अमेरिका के प्रसिद्ध यूरोलॉजिस्ट डॉ. बदलानी ने करोड़ रु. के आधुनिक उपकरण दान किए। उन्होंने डिग्गी बाजार, अजय नगर, अन्दर कोट डिस्पेन्सरी का निर्माण भी करवाया। स्व. श्री किशन मोटवानी जी ने अपने कार्यकाल में राजकीय महिला महाविद्यालय, महिला पॉलीटेक्निक, इंजीनियरिंग कॉलेज खुलवाने के साथ-साथ राजस्व मण्डल का विघटन रेलवे कारखानों और सिन्धी स्कूलों का विघटन भी रुकवाया। वे कच्ची बस्तियों के निवासियों के विकास के लिए सदैव प्रयासरत रहे। साथ ही दरगाह व पुष्कर के विकास के साथ रोडवेज, एचएम.टी. रेलवे आदि क्षेत्रों में काम किया। इस अवसर पर सोना धनवानी,महेन्द्र कटारिया,राजकुुमार लुधियाना, गिरिश आसनानी,कमल कृपलानी,मनीष सेन, कमल कृष्णा, कृष्णा, पंंकज छोटवानी,दीपा पारवानी ,अशोक पंडित शिवकुमार भागवानी,दिनेश के शर्मा मौजूद थे

error: Content is protected !!