सुपरिचित पत्रकार तलवार नहीं रहे

S L Talwar
तकरीबन छह साल तक अजमेर में हिंदुस्तान टाइम्स के ब्यूरो चीफ रहे श्री एस एल तलवार का गत 4 जून को देहावसान हो गया। उन्होंने हिंदुस्तान टाइम्स के अतिरिक्त इंडियन एक्सप्रेस, इंडिया टुडे, गुजरात टाइम्स, फैंचाइज इंडियाज फ्रैंचषिंग वर्ल्ड, रिटेलर, एस्टेड वर्ल्ड, एस्टेट एवेन्यू, द नेक्स्ट लोकेषन, एफओजी व यूटर्न टाइम्स में पत्रकारिता की। अजमेर से लौटने पर दिल्ली में गृह मैगजीन में एक्जीक्यूटिव एडिटर के रूप में काम कर रहे थे। अजमेर में रहते हुए उन्होंने अनेक महत्वपूर्ण स्टोरीज की और लोकप्रियता हासिल की। दिल्ली लौटते समय उन्होंने मुझे अनेक पौधे भेंट किए, जिनमें से कल्पवृक्ष आज वट वृक्ष का सा बडा हो गया है। उन्होंने मेरे लिए पहली बार रेडिफमेल पर आईडी बनाई।

error: Content is protected !!