
देवनानी ने बताया कि मोदी सरकार द्वारा 09 वर्षो में देश एवं आमजन के लिए किए गये कार्यो की जानकारी कार्यक्रमों के माध्यम से क्षेत्र की जनता को अवगत करवाया जायेगा। इस क्रम में दिनांक 15 जून को व्यापारिक सम्मेलन का आयोजन फॉयसागर रोड़ स्थित हंस पैराडाइज समारोह स्थल में किया जायेगा। व्यापारिक सम्मेलन को अयोजन करावाने का दायित्व सतीश बंसल और प्रवीण जैन को दिया गया है। दिनांक 18.06.2023 को पार्टी के वरिष्ठ कार्यकर्ताओं एवं प्रबुद्धजनों के साथ बैठक का आयोजन,जिसके आयोजन कर्ता श्री पूर्व शहर भाजपा जिला अध्यक्ष अरविन्द यादव और तुलसी सोनी हैं। दिनांक 20.06.2023 को पार्टी के संयुक्त मोर्चा के सम्मेलन का आयोजन फायसागर रोड़ स्थित हंस पैराडाइज में किया जायेगा। संयुक्त मोर्चा कार्यक्रम आयोजक राजेश शर्मा और दीपेन्द्र लालवानी को बनाया गया।
देवनानी ने बताया कि 18 जून से 20 जून तक मंडल स्तर पर विशव योग दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन होगा। 21 जून योग दिवस पर जिला स्तर पर योग कार्यक्रम आयोजन होगा। विश्व योग दिवस कार्यक्रम का संयोजक जिला मंत्री योगेश शर्मा को बनाया गया है। उन्होने ये भी बताया कि 23 जून को मंडल स्तर पर श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान दिवस पर श्रद्वांजलि अर्पण कर उनके त्याग और बलिदान को याद किया जायेगा। 25 जून को आपातकाल की याद में काला दिवस के रूप में भाजपा कार्यकर्ताआें द्वारा मनाया जायेगा कार्यक्रम संयोजक प्रकाश बंसल । उन्होने कहा कि तत्कालीन कांग्रेस ने पुरे देश में आपातकाल लागू कर लोकतंत्र की हत्या कि थी । इस दीवस को पार्टी काला दिवस के रूप में मनायेगी। भाजपा द्वारा आपातकाल पर भाजपा कार्यालय पर युवाओं से संवाद का कार्यक्रम रखा है। 28 जून को सम्पर्क समर्थन अभियान चलाया जायेगा । सम्पर्क समर्थन अभियान कार्यक्रम संयाजक जिला उपाध्यक्ष आनंद सिंह राजावत एवं सोमरत्न आर्य को दि गई है।