आरपीएससीः- उपनिरीक्षक व प्लाटून कमाण्डर भर्ती परीक्षा, 2021

प्रोविजनल अभ्यर्थियों को वांछित दस्तावेज प्रस्तुत करने का अवसर

अजमेर, 14 जून। राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा उपनिरीक्षक व प्लाटून कमाण्डर भर्ती परीक्षा, 2021 के साक्षात्कार दौरान की गई पात्रता जांच में पूर्ण दस्तावेज प्रस्तुत नहीं करने वाले प्रोविजनल अभ्यर्थियों को 20 जून 2023 तक दस्तावेज प्रस्तुत करने का एक और अवसर दिया गया है। ऐसे अभ्यर्थी जिन्होंने अभी तक वांछित दस्तावेज आयोग को प्रस्तुत नहीं किए हैं उन्हें निर्धारित समयावधि में वांछित दस्तावेज मय स्व-सत्यापित प्रतिलिपि आवश्यक रूप से आयोग को प्रस्तुत करने होंगे। इसके अभाव में आयोग द्वारा इनकी पात्रता निरस्त कर दी जाएगी, जिसकी समस्त जिम्मेदारी स्वयं अभ्यर्थी की होगी। इन अभ्यर्थियों के नाम, रोल नंबर एवं वांछित दस्तावेजों की सूची आयोग की वेबसाइट पर जारी कर दी गई है।

आयोग के उपसचिव श्री महावीर प्रसाद रामावत ने बताया कि उक्त परीक्षा के पदों के लिए साक्षात्कार का आयोजन 23 जनवरी से 30 मई 2023 तक किया गया था। इस दौरान की गई पात्रता जांच में कतिपय अभ्यर्थियों द्वारा पूर्ण दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किए गए थे। इन्हें तत्समय प्रोविजनल लेटर प्रदान कर पत्र के जारी होने की दिनांक से 7 दिवस की अवधि में वांछित दस्तावेज आयोग कार्यालय में प्रस्तुत करने के लिए कहा गया था। इस पत्र के माध्यम से ही यह भी सूचित किया गया था कि निर्धारित समयावधि में वांछित दस्तावेज प्रस्तुत नहीं करने पर आयोग द्वारा उनकी पात्रता निरस्त कर दी जाएगी, जिसकी समस्त जिम्मेदारी स्वयं अभ्यर्थी की होगी।

error: Content is protected !!