भारत विश्व की 5वीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था की ओर अग्रसर

मोदी के 9 सालों में व्यापार के लिए स्वर्ग बना भारत
– मोदी सरकार के नवीं वर्षगांठ पर व्यापारियों से संवाद का आयोजन

अजमेर, 15 जून. अजमेर उत्तर विधायक वासुदेव देवनानी ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री मोदी के नेतृत्व में भारत आज विश्व की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन गया है. भारत सरकार ने जीएसटी लगाया और एक राष्ट्र एक कर की अवधारणा को मजबूत किया. जीएसटी के जरिए कर प्रणाली का सरलीकरण कर व्यापार को आसान किया गया है। वे आज मोदी जी के सेवा सुशासन व जन कल्याण के 9 वर्ष पूर्ण होने पर आयोजित कार्यक्रमों की श्रृंखला में अजमेर उत्तर के व्यापारियों से संवाद कार्यक्रम में बोल रहे थे।
देवनानी ने कहा कि देश के शानदार आर्थिक प्रबंधन से आज राष्ट्र निरंतर तरक्की कर रहा है. अप्रेल 2023 में जीएसटी कलेक्शन 12 फीसदी बढ़ कर 1.87 लाख करोड़ रूपए हो गया है. देश में एकीकृत भुगतान प्रणाली लागू होने से व्यापार सुगम हुआ है. दैनिक डिजिटल लेनदेन की संख्या भी करोड़ों में है. कोविड के दौरान आत्मनिर्भर भारत अभियान के लिए 27 लाख करोड़ रूपए का पैकेज जारी किया गया है. वर्ष 2022-23 में भारत का निर्यात 676.5 बिलियन डॉलर बढ़ा है. वर्ष 2014 में भारत में ईज ऑफ़ डूइंग बिजनेस की रैंकिंग 142 थी जो अब 63 हो गई है. अब देशी व्यापार बेहद सुगम है. बेवजह के कानूनों को रद्द कर व्यापारियों को राहत प्रदान की गई है.
उन्होंने कहा कि कंपनियों के नियमन के लिए आवश्यक चरण घटा कर 3 किए गए हैं. व्यापर को तेजी देने के लिए राजमार्गों के निर्माण की गति भी बढ़ाई गई है. बजट 5 गुना किया गया है और पहले के प्रतिदिन 12 किलोमीटर के बजाए अब 37 किमी सड़कों का निर्माण किया जा रहा है। मेक इन इण्डिया पर फोकस किया गया है। भारत अब विकासशील नही विकसित राष्ट्र बनेगा।
इस अवसर पर कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुऐ सांसद भागीरथ चौधरी मोदी सरकार की नवीं वर्षगांठ पर आयोजित कार्यक्रमों की शृंखला में गुरुवार को अजमेर उत्तर विधानसभा क्षेत्र में व्यापारी सम्मलेन आयोजित किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए सांसद भागीरथ चौधरी ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत आज हर क्षेत्र में तरक्की कर रहा है. भारत को पूरे विश्व में सम्मानजनक नजरों से देखा जा रहा है. आर्थिक, राजनितिक और सामरिक सहित कोई भी क्षेत्र हो, दुनिया भारत की ओर देख रही है. भारत का व्यापार भी पूरी दुनिया में नई ऊंचाइयां छू रहा है. उन्होंने कहा कि भाजपा व्यापारी वर्ग को पूरा सम्मान देती है. यही कारण है कि आज देश का व्यापार तरक्की कर रहा है. उन्होंने वोकल फॉर लोकल पर जोर दिया।
कार्यक्रम में शहर अध्यक्ष रमेश सोनी ने कार्यक्रम पधारे व्यापारियो से मोदी जी द्वारा व्यापारियों के लिए किए गये कार्या को हर व्यापारी तक पहुंचाने का आग्रह किया। और देश को आन्तनिर्भर बनाने में सहभागी बनने का आह्वान किया। कार्यक्रम में पुलिस लाईन व्यापारिक एसोसिऐशन के अध्यक्ष रणवीर सैनी, कडक्का चौक व्यापारीक ऐसोसिऐशन के सचिव, संजय अरोड़ा, मेडिकल ऐसोसिऐशन संभागीय अध्यक्ष श्याम नागरानी, पुरानी मण्डी व्यापारिक ऐसोसिऐशन अध्यक्ष अशोक मुदगल, विष्णु चौधरी, महेश नीलवानी, योगेश शर्मा, राजकुमार ललवानी, अनिल आसनानी, कार्यक्रम का संचालक सतीश बंसल ने किया कार्यक्रम में अन्य व्यापारी संगठनों के प्रतिनिधि भी उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!