नसीम अख्तर के साथ खडा हो गया मुस्लिम एकता मंच

अजमेर में मुस्लिम समुदाय में राजनीतिक व सामाजिक जागरूकता के लिए गठित मुस्लिम एकता मंच एक बार फिर सकिय हो गया है।
मंच की पिछले दिनों एक बैठक हो चुकी है और हाल ही प्रदेष कांग्रेस की उपाध्यक्ष श्रीमती नसीम अख्तर के खिलाफ मुकदमा दर्ज किए जाने उसने का कडा विरोध किया है। मंच की ओर से मुख्यमंत्री अषोक गहलोत व प्रदेष कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा को पत्र लिखा गया है। पीर सैयद फकर काजमी, नवाब हिदायतल्ला, काजी मुनव्वर अली, अब्दुल बारी चिष्ती, पीर नफीस मियां चिष्ती व अब्दुल नईम खान की ओर से जारी इस पत्र में कहा गया है कि श्रीमती अख्तर मुस्लिम समाज की भी सम्मानित नेता है। उनके विरुद्ध राजनीति द्वेषतावष मुकदमा दर्ज किया गया है। उन्होंने अफसोस जताया कि कांग्रेस के शासन में ही कांग्रेस की पदाधिकारी के विरुद्ध मुकदमा दर्ज हुआ है। उन्होंने मांग की है कि मामले की उच्चस्तरीय जांच कराई जाए। जिन लोगों का भी इसमें हाथ है, उनके खिलाफ कार्यवाही की जाए, अन्यथा आंदोलन किया जाएगा।

यह सर्वविदित है कि सूफी संत ख्वाजा मोइनुद्दीन चिष्ती की दरगाह से जुडे खादिमों की दो संस्थाएं न केवल सषक्त हैं, अपितु सक्रिय भी हैं, मगर गैर खादिम आम मुस्लिम तबके में अपेक्षित जागरूकता नजर नहीं आती। उसी का परिणाम है कि पिछले नगर निगम चुनाव में अपने वोट बैंक वाले तीन मुस्लिम बहुल वार्डों में कांग्रेस टिकट ही तय नहीं कर पाया। कदाचित इसी से सबक लेते हुए आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर समुदाय के कुछ जागरूक नेताओं ने गत दिनों एक बैठक आयोजित की। इसके प्रमुख सूत्रधारों में वरिश्ठ पत्रकार नवाब हिदायत उल्ला षुमार हैं। बैठक में षामिल नेताओं ने साफ तौर पर स्वीकार किया कि राजनीति में भाजपा मुसलमानों को अपना नहीं मानती और कांग्रेस नेता मुसलमानों को अपना वोट बैंक मानती है, इसी कारण मुस्लिम उपेक्षित हैं और उन्हें उचित प्रतिनिधित्व नहीं मिल रहा।
मुस्लिम समाज आर्थिक, राजनीतिक और शैक्षणिक स्तर पर निचले पायदान पर पहुंच गया है। ऐसे में एक जुट होने की सख्त जरूरत है। षैक्षिक पिछडपना दूर करने के लिए विषेश प्रयास करने होंगे।
बैठक में अब्दुल बारी चिश्ती, मौलाना शमीमुल हसन, पीर सैय्यद फखर काजमी, काजी मुन्नवर अली, पीर नफीस मियां चिश्ती, पार्षद मोहम्मद शाकिर, अहसान मिर्जा, एडवोकेट हाजी फय्याज उल्ला, मोहम्मद अलीमुद्दीन, अब्दुल मुगनी चिश्ती, सैय्यद अनवर चिश्ती, ऐतजाज अहमद, मोइन खान, हुमायूं खान, कमरुद्दीन सांखला, अब्दुल नईम खान, आसिफ अली, अली हैदर, असलम खंडेला, इफ्तेखार सिद्दीकी, मोहम्मद इकबाल, हाजी रईस कुरैशी, कय्यूम खान, रिजवान लजवान, मुबारक खान, उस्मान घडियाली, सैय्यद इब्राहिम, सैयद जोहेब हसन, अमजद, जीशान चिश्ती, हाशम अली, रुस्तम घोसी, करामात अब्बासी, मौलाना मोहम्मद रफीक, अब्दुल सलाम, एहसान सुल्तानी, अबदुल सलाम, महताब, वसीम सिद्धिकी, बिलाल, आशिक, फजलू रहमान, शरीफ मोहम्मद आदि मौजूद रहे।

error: Content is protected !!