सीएम की गारंटी “ बिजली के बिल में राहत नही करंट है“ – देवनानी

-बिजली बिलों में 100 यूनिट फ्री नही,200 यूनिट तक सरचार्ज भी माफ नही
बीते साढे चार सालों में 16 बार फ्यूल सरचार्ज बढाया वर्तमान में लगभग 64 पैसे प्रति यूनिट फ्यूल सरचार्ज वसूला जा रहा है
– सब्सिडी के नाम पर बेवकूफ बनाया जा रहा।
– जनता को राहत ही देनी है तो सरचार्ज और फ्यूल चार्ज हटायें सरकार

अजमेर 23 जून। पूर्व शिक्षा राज्य मंत्री और अजमेर उत्तर विधायक वासुदेव देवनानी ने राज्य सरकार पर घरेलू उपभोक्ताओं को 100 यूनिट बिजली मुफ्त देने और 200 यूनिट तक किसी भी प्रकार के सरचार्ज नही लगने देने की घोषणा को भ्रामक बताया हैं। देवनानी ने आरोप लगाते हुए कहा की अजमेर शहर में उपभोक्ताओं के हाथो में जब बिजली का बिल आया तो उन्हे जोरदार झटका लगा है। महंगाई राहत शिविर में रजिस्ट्रेशन कराने के बाद भी उपभोक्ताओं को 100 यूनिट बिजली मुफ्त नही मिली है। सब्सिडी के नाम पर आमजन को बेवकूफ बनाकर उनकी जेब काटी जा रही है।
विधायक देवनानी के पास स्थानीय लोग शिकायत लेकर पहुंचे जिसमे लोगो ने कहा की पहले 50 यूनिट तक तो राशि नही जुड़ती थी लेकिन इस बार 50 यूनिट से राशि को जोड़कर बिल भेजा गया और साथ ही फ्यूल सरचार्ज की भी कई गुना बढ़ा दिया गया जिससे बिल राशि पहले से ज्यादा आई है। देवनानी ने आरोप लगाया की मुख्यमंत्री ने भरी धूप में लोगो को लाइन में लगाकर उनकी भावनाओं के साथ खिलवाड़ किया है। 100 यूनिट मुफ्त बिजली की आस में बैठी जनता के हाथो में जब बिल आया तो उन्हे जोर का झटका लगा है। कोढ़ में खाज का काम किया मुख्यमंत्री की उस घोषणा ने जिसमे कहा गया की 200 यूनिट तक किसी भी प्रकार का सरचार्ज नही लगेगा। जबकि हकीकत में टाटा पावर की और से जारी किए गए बिल में 200 यूनिट से कम खपत के बावजूद उपभोक्ताओं पर फ्यूल सरचार्ज की मार जारी रखी गई है।
देवनानी ने सरकार की कथनी और करनी में जमीन आसमान का अंतर होने का आरोप लगाते हुए कहा की सिर्फ चुनावी लाभ लेने के लिए महंगाई राहत शिविर लगाए जा रहे है जो सही मायनों में जनता के लिए आफत बन गए है। सरकार सिर्फ थोथी घोषणाएं कर जनता को गुमराह करने का काम कर रही है। विद्युत कंपनियां जानबूझकर महंगी दर पर बिजली खरीद रही है । बिजली कंपनियों में वित्तीय कूप्रबंधन कमीशनखारी और भृष्टाचार चरम सीमा पर है। फ्यूल सरचार्ज बढ़ाकर बिजली बिलों मैं करंट दौड़ाया जा रहा है ।

error: Content is protected !!