बीसलपुर के पानी पर पहला हक अजमेर का-देवनानी

बीसलपुर बांध से रामगढ़ बांध को भरने वाले सीएम के बयान की देवनानी ने की कठोर निंदा, सीएम को दी चेतावनी, कहा- अजमेर की जनता के हक के साथ नही करे खिलवाड़

वासुदेव देवनानी
अजमेर 24 जून। पूर्व शिक्षा राज्य मंत्री और अजमेर उत्तर विधायक वासुदेव देवनानी ने मुख्यमंत्री के उस बयान की कड़े शब्दों में निंदा की है जिसमे बीसलपुर बांध के पानी से रामगढ़ के सूखे बांध को भरने की घोषणा की गई। देवनानी ने इस मामले को लेकर सीएम को दो टूक शब्दों में चेतावनी देते हुए कहा की बीसलपुर के पानी पर पहला हक अजमेर की जनता का है। अगर बीसलपुर के पानी के साथ छेड़छाड़ की गई तो इसका सड़को पर उतरकर पुरजोर विरोध किया जायेगा। देवनानी ने कहा की जयपुर में पहले से ही पेयजल पानी की पर्याप्त सप्लाई की जा रही है। देवनानी ने कहा की आज अजमेर प्यासा है 48 से 96 घंटे में भी पेयजल आपूर्ति नहीं की जा रहीं है। बीसलपुर बांध का निर्माण अजमेर की प्यास को बुझाने के लिए किया गया था लेकिन अब अजमेर की जनता के साथ सरकार सौतेला व्यवहार करते हुए जयपुर सहित अन्य जिलों को भी पानी सप्लाई कर रही है। लेकिन अब तो हद करते हुए रामगढ़ के सूखे बांध को भरने के लिए अजमेर की जनता के सूखे गले पर तलवार चलाने का काम किया जा रहा है।
देवनानी ने कहा की बीसलपुर के पानी को लेकर सरकार पहले ही अजमेर की जनता के साथ सौतेला व्यवहार कर रही है और अजमेर की जनता की आवश्यकता अनुसार सप्लाई नहीं की जा रही। जिसके चलते शहर में 96 घंटे के अंतराल से पानी सप्लाई किया जा रहा है। अजमेर को स्मार्ट सिटी मैं शामिल किया हुआ है, करोड़ों खर्च करके भी कांग्रेस सरकार ने साढ़े चार साल मै पेयजल की पर्याप्त सप्लाई नहीं कर पाई। इतना ही नहीं, कुछ इलाकों में तो 120 घंटे के अंतराल से सप्लाई की जा रही है। देवनानी ने कहा की अजमेर को 350 एमएलडी पानी की सप्लाई की जा रही जबकि जयपुर को 950 एमएलडी की सप्लाई रोजाना हो रही है। देवनानी ने कहा की इसका कड़ा विरोध करते है, इस मुद्दे को विधानसभा में भी उठाएंगे। कुछ माह पूर्व बीसलपुर का पानी चोमू भेजे जाने पर देवनानी ने विरोध किया था। देवनानी ने कहा की अजमेर को 24 घंटे में सप्लाई देने के लिए सरकार के पास कोई योजना नहीं है जबकि अजमेर के हक को मारने में सरकार हमेशा तैयार रहती हैं।

error: Content is protected !!