अजमेर | भोपो का बाड़ा स्थित शिव मंदिर में रविवार को सुबह 9 से दोपहर 2 बजे तक नि:शुल्क स्पाइन थैरेपी शिविर का आयोजन होगा। वार्ड 62 के पार्षद नरेन्द्र तुनवाल ने बताया कि आज के समय में रीढ की हड्डी को लेकर समस्याएं लगातार बढ़ रही है। शिविर में रीढ की हड्डी से संबंधित समस्याओं के बचाव के तरीके बताए जाएंगे। इस दौरान स्पाइन थैरेपी भी की जाएगी। शिविर के संयोजक रूपचंद सोलंकी ने बताया कि शिविर में महिला और पुरुष के लिए स्पाइन थेरेपी की अलग-अलग व्यवस्था रहेगी
