आचार्य विशुद्ध सागर जी महाराज के परम शिष्य मुनि श्री 108 संकल्प सागर जी महाराज एवं मुनि श्री पर सद्भाव सागर जी महाराज 27 जून को विद्यासागर तपोवन छतरी योजना स्थल पर भव्य शोभायात्रा के साथ मंगल प्रवेश करेंगे
श्री दिगंबर जैन मुनि संघ सेवा जागृति मंच के अध्यक्ष सुनील जैन होकरा ने बताया कि मुनि श्री संघ कार्य मंगल जुलूस शोभायात्रा के साथ 27 जून को प्रातः काल 7:30 बजे आनंद नगर जैन मंदिर से प्रारंभ होगा और मित्तल चेंबर पार्श्वनाथ कॉलोनी होते हुए विद्यासागर तपोवन पहुंचेगा
जुलूस में 151 बच्चे सफेद कुर्ता पजामा वेशभूषा मैं मुनि श्री के साथ पैदल चलेंगे सभी बच्चों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित भी किया जाएगा और एक आकर्षक पुरस्कार के माध्यम से उन्हें पुरस्कृत किया जाएगा
51 जोड़ें केसरिया ध्वजा लेकर साथ चलेंगे अजमेर दिगंबर जैन समाज के सभी महिला मंडल विशेष रूप से अपनी उपस्थिति से कार्यक्रम को गतिमान करेंगे
विदित है कि मुनि श्री 600 किलोमीटर का मंगल विहार कर कर भोपाल से अजमेर पहुंचे हैं और अद्भुत चतुर्मास की स्थापना होने जा रही है
प्रवेश जुलूस महा प्रवेश कार्यक्रम है मुनि श्री संकल्प सागर जी महाराज ने कहा कि चातुर्मास के लिए मंगल प्रवेश काफी धर्म भावनाओं को लेकर श्रद्धालुओं में सम्मानित होता है साधुओं के मंगल प्रवेश के वातावरण में हर जगह मंगल मंगल होता है
जुलूस की तैयारियों के लिए श्री दिगंबर जैन मुनि संघ सेवा जागृति मंच अजमेर के सभी कार्यकर्ता दिन-रात अपनी तत्परता के साथ कार्य कर रहे हैं