आज देंगे एडिशनल चीफ इंजीनियर को ज्ञापन
वार्ड 62 के भोपो का बाड़ा,घूघरा घाटी,इंदिरा कॉलोनी सहित अन्य इलाकों में जल संकट लगातार जारी है। यहां पर 72 या 96 घंटे में नहीं बल्कि 100 घंटे या इससे अधिक समय से पानी दिया जा रहा है। वार्ड पार्षद नरेंद्र तुनवाल ने बताया कि गत दिनों उन्होंने क्षेत्रवासियों के साथ एसई ऑफिस पर प्रदर्शन किया था तब इंजीनियरों ने वार्ड की जनता को आश्वास्त किया था कि पानी सप्लाई में अब कोई दिक्कत नहीं आएगी। वार्ड वासियों ने महकमे के सोते तंत्र को जगाने के लिए एसई ऑफिस के बाहर ही कपड़े धोकर विरोध जताया था। मगर कुछ दिन बाद स्थितियां और बिगड़ गई है। वार्ड के आमजन को इंजीनियर एवं कर्मचारी सही सूचना नहीं देते, सीधे मुंह बात नहीं करते। पानी कब आएगा? यह भी नहीं बताते। सोमवार को चीफ इंजीनिय मुकेश गोयल को ज्ञापन देकर जल विरतण व्यवस्था को सुधारने तथा लापरवाह इंजीनियर एवं कर्मचारियों के खिलाफ कार्यवाही की मांग की जाएगी।