अजमेर | नगर निगम अजमेर वार्ड 62 में आज भोपो का बाड़ा शिव मंदिर में स्पाइन थेरेपी शिविर का आयोजन किया गया !
शिविर के संयोजक नरेंद्र कुमार ने बताया कि स्पाइन थैरेपी शिविर में कोरियन निर्मित अत्याधुनिक मशीनों से थेरेपी दी गई | थैरेपी से सरवाईकल,साइटिका,स्लिप डिस्क,बीपी,शुगर,थायराइड,गढिया बाय,प्रोस्टेट,हार्ट प्रोब्लम,गैस,कब्ज,पाइल्स,माहवारी, ल्यूकोरिया,घुटनों का दर्द,सरदर्द,माइग्रेन,फैटी लीवर,पैरों में दर्द,तनाव,लकवा,मोटापा,यूरिन इन्फेक्शन,बेरीकोज,खून की कमी, अस्थमा,दमा सभी तरह की सूजन में बहुत फायदा होता है।
शिविर में चिकित्सक की टीम डी सी शर्मा,ज्योति शर्मा,राज कुमारी,नीतू,मधु आदि ने स्पाइन थेरेपी शिविर में थेरेपी की | शिविर में 183 से अधिक पीड़ितों की थेरेपी की गई!
शिविर में जवाहर फाउंडेशन के प्रभारी रजनीश कुमार वर्मा,शिव कुमार बंसल,रूपचंद सोलंकी,कुंदन मल उबाना,कन्हैया लाल तुनवाल,मदन बागड़ी,प्रेमचंद दगदी,रूपचंद महावर,गुरुचरण,धर्मेंद्र ढलवाल,दीपक खोरवाल,श्याम सुंदर टाक आदि ने थेरेपी शिविर में अपनी सेवाएं दी!