*इंडिया इंटरनेशनल म्यूजिक लवर सोसाइटी* द्वारा लक्ष्मीकांत प्यारेलाल और मदन मोहन को याद करते हुए उनकी मधुर धुनों के
गीत गाए । करीब 36 गायकों ने एक से बढ़कर एक गीत सुनाए और श्रोताओं ने भी तालियों की थाप और डांस के साथ गायकों का मनोबल बढ़ाया । सदस्यों में शकील खां , कमर जहां , अध्यक्ष डॉ सतीश शर्मा, महासचिव कुंज बिहारी लाल, हनीफ मोहम्मद, ऊषा मित्तल, रशिम मिश्रा, नीरज़ मिश्रा,वंदना मिश्रा, गोपेन्द्र सिंह राठौड़, लता लख़्यानी, डॉ लाल थदानी, डाॅ दीपा थदानी,
अब्दुल सलाम कुरेशी, नीरज मैसी, प्रकाश जेठरा, श्याम पारीक, गणेश चौधरी, राजेश मंजू टेकचंदानी, जेबा, मीना कंजानी, रानी चौधरी, कैप्टन माही, वर्षा माथुर, रविंद्र माथुर,कुमकुम जैन , शरद शर्मा, मनीष कुमार कोठारी, नरेश रतनानी, दिलीप जी, फैजान, तनिष्क माथुर ,सादिक, ने एक से बढ़कर एक प्रस्तुति दी । राष्ट्रीय अध्यक्ष परिहार और विजय कुमार सरला शर्मा, सनोफर ने सबको धन्यवाद ज्ञापित किया ।
लता लख़्यानी
मीडिया सह प्रभारी द्वारा
डॉ लाल थदानी
8005529714