आज दिनांक 25 जुन 2023 – दिनांक 25 से 27 जून तक पोलियो अभियान चलाया जा रहा है जिसके चलते आज वार्ड 18 में भी पोलिया बूथ लगया गया जिसका उद्घाटन वार्ड पाषर्द पिंकी बालोटिया ने बच्चो को पोलिया की दवा पिलाकर किया जिसमें सैकड़ो बच्चो ने दो बंुद जिंदगी की ली।
यह जानकारी देते हुए पार्षद पिंकी बालोटिया ने बताया कि समस्त राजस्थान में दिनांक 25 से 27 जून तक पोलिया अभियान चलाया जा रहा है जिसका मुख्य उद्देष्य देष प्रदेष को पोलिया मुक्त करना है। इसी के चलते आज वार्ड 18 में हंस विद्या मंदिर स्कूल मलूसर रोड अजमेर में पोलिया बुथ का आयोजन किया गया जिसमें सैकड़ो बच्चो ने दो बुंद जिदंगी की ली। उक्त पोलिया बूथ में चिकित्सा अधिकारी डॉ. ईष्वर लाल नैनवानी, ए.एन.एम. श्रीमती रेखा सिंधी, ऑंगनबाड़ी कार्यकर्ता पूर्णिमा जी एवं नर्सिग स्टूडेट व पूर्व पार्षद चन्द्रषेखर बालोटिया ने भी पोलिया बूथ पर अपना पूर्ण सहयोग प्रदान किया।
भवदीय
पिंकी बालोटिया
पार्षद-वार्ड 18
मो. 9928636134