श्री दिगंबर जैन मुनि संघ सेवा जागृति मंच अजमेर के तत्वाधान में संत शिरोमणि आचार्य विद्यासागर जी महाराज का 56 वा दीक्षा दिवस बड़े हर्षोल्लास से मनाया जाएगा प्रातकाल 8:30 आयोजित इस प्रवचन सभा में आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज के जीवन वृतांत पर मुनि श्री संकल्प सागर जी एवं सद्भाव सागर जी अपने प्रवचन देंगे संध्या काल में आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज की आरती भी की जाएगी
मनुष्य अपने कर्मों से डरे मुनि -श्री संकल्प सागर जी महाराज
डर आवश्यक है डरना जरूरी है अगर हमारे कर्म अच्छे नहीं होंगे तो हमें सफलता प्राप्त नहीं हो सकती किसी भी कार्य को करने से पहले उसके अच्छे और बुरे के विषय में अवश्य सोचना चाहिए ताकि हम उस कार्य को ढंग से कर सके