सीराबाद । रोटरी क्लब नसीराबाद और राजकीय सामान्य चिकित्सालय नसीराबाद के सयुंक्त तत्वाधान तथा नसीराबाद छावनी परिषद के विशेष सहयोग से नसीराबाद में एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया । जिसमें 103 यूनिट रक्त इकठ्ठा किया गया । रोटरी क्लब नसीराबाद के नव निर्वाचित अध्यक्ष आशीष गोयल ने बताया कि विजय मेहरा व जयकिशन के नेतृत्व में आज रक्तदान शिविर एवं चिकित्सक दिवस मनाया गया, जिसमें 40 डॉक्टरो का सम्मान किया गया । क्लब द्वारा हर वर्ष की भ्रांति चार्टेड अकाउंटेड दिवस भी मनाया गया । जिसमें 10 चार्टेड अकाउंटेड का सम्मान किया । इसमे रोटरी क्लब के मेंबर्स अमित तापड़िया, मनीष झंवर, हिमांशु, प्रदीप, नंदकिशोर, अरविंद, भिकम, भागचंद, हितेश, सुनील, विपिन, धुर्व, जितेश, सीमा सेठी, कमल, जुगल, गौरव, अनुराग आदि सदस्य उपस्थित रहे । नसीराबाद हास्पीटल की तरफ से डा.विनय कपूर, डा.नीरज नागर, डा.प्रभाकर तथा हास्पीटल स्टाफ का पूर्ण सहयोग रहा ।
