विद्यासागर तपोवन छतरी योजना में आचार्य विशुद्ध सागर जी महाराज के परम शिष्य मुनि श्री 108 संकल्प सागर जी महाराज सद्भाव सागर जी महाराज भव्य चतुर्मास कलश स्थापना करेंगे
श्री दिगंबर जैन मुनि संघ सेवा जागृति मंच के तत्वाधान में आयोजित यह कार्यक्रम 2 जुलाई को दोपहर 1:00 से आयोजित किया जा रहा है
चतुर्मास स्थापना कार्यक्रम में दिगंबर जैन समाज के सभी महिला मंडल एवं पुरुष मंडल भाग ले रहे हैं
19 साल बाद आ रहा है 149 दिन का चातुर्मास
इस बार 2023 का चातुर्मास 149 दिन का है इससे पूर्व वर्ष 2004 में ऐसा अवसर आया था इस बार 1 महीने से अधिक समय का चातुर्मास होगा और अद्भुत प्रभावना भी होगी
चातुर्मास का मुख्य कलश प्राप्त करने का सौभाग्य इस बार कैलाश चंद निर्मल प्रियंका अरविंद पूजा सेठी परिवार को हुआ है अन्य कलश विजय जैन पल्लीवाल, महेश गंगवाल, कैलाश गंगवाल ,आदि परिवार को प्राप्त हुए हैं
चतुर्मास कार्यक्रम में ध्वजारोहण चित्र अनावरण दीप प्रज्वलन शास्त्र भेंट पाद प्रक्षालन गुरु पूजन के पश्चात कलश स्थापना होगी
श्री दिगंबर जैन मुनि संघ सेवा जागृति मंच के अध्यक्ष सुनील जैन होकरा ने बताया कि अजमेर दिगंबर जैन समाज के साथ-साथ किशनगढ़ ब्यावर नसीराबाद डूंगरपुर उदयपुर आदि से भी श्रद्धालु गण अजमेर आ रहे हैं
मुनि श्री 108 सद्भाव सागर जी महाराज के केश लोच
आज विद्यासागर तपोवन क्षेत्र योजना में मुनि श्री सद्भाव सागर जी महाराज ने केश लोच किए विदित है कि मुनि श्री सद्भाव सागर जी महाराज के उपवास चल रहे हैं और इस कठिन साधना के अंदर आज मुनि श्री सद्भाव सागर जी महाराज ने केश लोच किए