गुरु जीवन में सौभाग्य की वृद्धि करते हैं – मुनि श्री सद्भाव सागर जी महाराज

आज विद्यासागर तपोवन में शाम 6:00 बजे से गुरु पूर्णिमा महोत्सव मनाया गया इस अवसर पर प्रवचन देते हुए मुनि श्री सद्भाव सागर जी महाराज ने कहा कि जीवन में गुरु का होना आवश्यक है गुरु ही मार्ग दिखाते हैं और गुरु ही भव से पार लगाते हैं हम संकट में हो गुरु पहचान जाते हैं विपत्ति को दूर करते हैं और हमें सर्वोच्च मार्ग की ओर लगा देते हैं

गुरु पूर्णिमा के पावन अवसर पर मुनि श्री संकल्प सागर जी महाराज ने कहा गुरु की महिमा को शब्दों से नहीं बताई जा सकती गुरु के वृतांत को भावों से व्यक्त नहीं किया जा सकता गुरु की महिमा तो गुरु का भक्त ही समझ सकता है और जान सकता है

अजमेर में चातुर्मास कर रहे दोनों मुनिराज मुनि श्री संकल्प सागर एवं सद्भाव सागर जी महाराज को उपस्थित श्रद्धालुओं ने नमन वंदन करते हुए गुरु पूर्णिमा पर गुरु से आशीर्वाद प्राप्त किया
श्री दिगंबर जैन मुनि संघ सेवा जागृति मंच के अध्यक्ष सुनील जैन होकरा ने बताया कि मुनि श्री सद्भाव सागर जी की कठिन तपस्या चल रही है अठाई पर्व में मुनि श्री के 6 उपवास साधना पूर्ण हुई है संभवत कल प्रातकाल मुनि श्री सद्भाव सागर जी महाराज की की आहार चर्या होगी

आयोजित गुरु पूर्णिमा महोत्सव में आज सभी धर्मावलंबियों ने गुरु के वचनों का लाभ लिया

error: Content is protected !!