अजमेर शहर युवा की प्रथम बैठक सम्पन्न, लिये गये कई महत्वपर्णय निर्णय

भारतीय युवा कांग्रेस का राष्ट्रीय अधिवेशन ‘‘बेहतर भारत की बुनियाद’’ तीन दिवसीय 26, 27, 28 जुलाई को बैंगलोर में
आज दिनांक 3 जुलाई 2023 – अजमेर शहर जिला यूवा कांग्रेस के तत्वाधान में अजमेर सर्किट हाउस में आज 11 बजे अजमेर शहर युवा कांग्रेस की प्रथम बैठक संपन्न हुई।
यह जानकारी देते हुए जिलाध्यक्ष मोहित मल्होत्रा ने बताया की अजमेर शहर युवा कांग्रेस की आज प्रथम बैठक में भारतीय युवा कांग्रेस का राष्ट्रीय अधिवेशन और युवा कांग्रेस का आगामी कार्यक्रम ‘युथ जोड़ो-बूथ जोड़ों’ कार्यक्रम पर चर्चा की गई जिसमे पधारे प्रभारीगण का माला साफा पहना कर स्वागत किया गया। बैठक का मुख्य उद्देष्य हाल ही में होने वाले देश में 11 साल बाद भारतीय युवा कांग्रेस का राष्ट्रीय अधिवेशन बेहतर भारत की बुनियाद कार्यक्रम 3 दिवसीय 26, 27, 28 जुलाई को बैंगलोर में होने जा रहा है जिसमे देश प्रदेष जिले के पदाधिकारी भाग लेंगे, जिसके लिए आज प्रभारी नेशनल को-आर्डिनेटर श्रुति कुमारी, प्रदेश उपाध्यक्ष व संभाग प्रभारी अरबाब खान, प्रदेश महासचिव व अजमेर जिला प्रभारी टिकम जाट, जिला सह प्रभारी प्रदेश सचिव सुनील डूडी और नरेंद्र गुर्जर ने मीटिंग में सभी पदाधिकारिया को राष्ट्रीय अधिवेशन में सम्मलित होने के लिए प्रेरित किया साथ ही युथ जोड़ों बूथ जोड़ों कार्यक्रम की शुरुआत करते हुए अजमेर शहर युवा कांग्रेस आगामी दिनों में बूथ सत्तर पर उतर कर हर बूथ पर 5 युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं को जोड़ कर बूथ स्तर पर कार्य का शुभारम्भ करेगी।
इस अवसर पर जिला प्रभारी टिकम जाट ने बताया की जो पदाधिकारी मासिक बैठक में उपस्थिति नही देंगे और बैठक को गंभीरता से नहीं लेंगे उन सभी पदाधिकारियो को नोटिस देकर अगली बैठक में अंतिम अवसर दिया जाएगा उसके पश्चात् युवा कांग्रेस के अन्य कार्यकर्ताओं को उनकी जगह जिम्मेदारी दी जाएगी।
आज की प्रथम बैठक में उपस्थित पदाधिकारियों में अकबर हुसैन, पवन ओड, शीतल जोनवाल, शोएब अख्तर, काजल यादव, परवेज खान, पायल जैन, अनुराग रायपुरिया, तोसिफ अहमद, ओमप्रकाश मंडावरा, राजकुमार बाकोलिया, धीरज खोरवाल, वालिउदिन चिश्ती, विलास, तोहीद खान, हाशिम कुरैशी, गफ्फार शेख, शुभानुदीन, ताहिर खान, फजलू खान, तपन प्रजापति, हनीश मारोठिया आदि मौजूद रहेे।
भवदीय
(मोहित मल्होत्रा)
जिलाध्यक्ष

error: Content is protected !!