आचार्य श्री जी का अगला चतुर्मास अजमेर राजस्थान में हो ऐसा जनमानस के अंदर विश्वास पैदा किया – आचार्य श्री विवेक सागर जी महाराज
आज दिनांक 03 जुलाई 2023 – दिगंबर जैन आचार्य संत शिरोमणि 108 विद्यासागर जी महाराज के आशीर्वाद एवं प्रेरणा से राजस्थान के अजमेर शहर में हथकरघा प्रशिक्षण केंद्र का प्रथम शिलान्यास ज्ञानोदय तीर्थ क्षेत्र के सामने नारेली बाईपास पर हजारो श्रृद्धालुओं के सानिध्य में बड़े ही हर्षो उल्लास के साथ संपन्न हुआ।
आचार्य श्री के निर्देशन में प्रशिक्षु गुरु भैया जी शशांक भैया, आकाश भैया व उनकी टीम के निर्देशन में संपन्न हुए इस कार्यक्रम में वास्तु विशेषज्ञ राजेंद्र इंदौर से उपस्थित हुए उनके निर्देशन में भूमि पूजन करवाया गया। राजेंद्र कुमार अजय कुमार विजय कुमार अनिमेष जैन भूमि के दान दाता रहे। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्रीमान धर्मेंद्र राठौड़ राज्यमंत्री एवं चेयरमैन आरटीडीसी व उनकी पत्नी हनसा कंवर उपस्थित ही। मंच का संचालन प्रख्यात कवि चंद्रसेन भोपाल वालों ने लोकेश दिलवारी के साथ किया। मंच पर अजमेर जैन समाज के प्रमुख संस्थाओं के पदाधिकारी उपस्थित थे। उक्त कार्यक्रम की पृष्ठभूमि में महत्वपूर्ण भूमिका कुणाल जैन व उसके सहयोगियों की रहे जिन्होंने 5 दिन के अंतराल में इतने बड़े प्रोजेक्ट की संरचना को आकार दिया।
प्रशिक्षु गौरव भैया ने हथकरघा प्रोजेक्ट के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की। समस्त कार्यक्रम आचार्य विवेक सागर जी महाराज के आशीर्वाद व सानिध्य में संपन्न हुआ। गुरु पूर्णिमा के दिन हुए इस कार्यक्रम में विशाल जनसमूह उमड़ा। आचार्य विद्यासागर जी महाराज एवं आचार्य विवेक सागर जी महाराज कि गुरु पूर्णिमा के पर्व पर महिला मंडलों के द्वारा भक्ति के साथ पूजा की गई। इस अवसर पर आचार्य श्री विवेक सागर जी महाराज ने अपने मंगल प्रवच्चन में कहा की अजमेर के लिए परम सौभाग्य की बात है कि आचार्य श्री जी का चिंतन अहिंसक व्यवसाय के लिए हथकरघा प्रशिक्षण केंद्र का प्रारंभ राजस्थान में पहली बार अजमेर में होने जा रहा है जो कि अजमेर वासियों के लिए गौरव की बात है, शीघ्र कार्यक्रम प्रारंभ हो और आचार्य श्री जी का अगला चतुर्मास अजमेर राजस्थान में हो ऐसा जनमानस के अंदर विश्वास पैदा किया। बहुत से समाज बंधुओं द्वारा इस प्रकल्प के लिए सहयोग राशि की घोषणा भी की गई।
इस अवसर पर दिगंबर जैन महासंघ के अध्यक्ष प्रमोद सोनी, पंचायत बड़ा धड़ा के अध्यक्ष प्रदीप पाटनी, पंचायत गोधा का धड़ा अध्यक्ष प्रकाश जैन पाटनी, जैसवाल जैन मंदिर कमेटी अध्यक्ष सुनील दिलवारी, उपमहापौर नीरज जैन, वीरेंद्र बाड़मेर अध्यक्ष श्री जिनशासन तीर्थ क्षेत्र, विजय जैन पालीवाल कांग्रेस अध्यक्ष, सुशील बाकलीवाल अध्यक्ष मुनि जन सेवा समिति, दीपक दिलवारी सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।
भवदीय
(प्रकाष जैन पाटनी)
मो. 9829332777